सेना के मध्य कमान एवं उत्तर भारत एरिया के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 05 से 12 जून 2017 तक उत्तराखण्ड स्थित लैन्सडाउन में आयोजित मध्य कमान ग्रीष्मकालीन साहसिक बाल शिविर-2017 (central command children) संपन्न हो गया।
ये भी पढ़ें- सेना ने फुटबाॅल खिलाड़ियों को किया सम्मानित!
बच्चों को संबोधन के साथ दी विदाई
- आठ दिवसीय इस शिविर का समापन पारंपरिक रूप से ‘कैम्प फायर’ के साथ हुआ।
- इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मध्य कमान के चीफ सिग्नल आॅफिसर मेजर जनरल केटी श्रीकुमार तथा उनकी पत्नी सुधा श्रीकुमार ने शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
ये भी पढ़ें- पत्नी का कटा हुआ सिर हाथ में लेकर पुलिस चौकी पहुंचा पति!
- इस दौरान गढ़वाल राईफल्स रेजिमेन्टल सेन्टर के सेनानायक ब्रिगेडियर इन्द्रजीत चटर्जी ने ग्रीष्मकालीन साहसिक बाल शिविर में भाग लेनेवालों बच्चों को अपने संबोधन के साथ विदाई दी।
- ये भी पढ़ें- शिवराज सरकार ने करवाई है किसानों की हत्या: आप!
ट्रेकिंग, राॅक क्राफ्ट का लिया आनंद
- सप्ताहभर चले इस शिविर में 209 युवा बालक एवं बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
- इस साहसिक शिविर के दौरान बच्चों के लिए साहसिक एवं रोमांचकारी कार्यक्रम आयोजित किये गये।
- जिसमें ट्रेकिंग, राॅक क्राफ्ट, शूटिंग तथा खुले आसमान में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रम शामिल था।
ये भी पढ़ें- वीडियो: प्रेमिका के सामने प्रेमी की सड़क पर पिटाई!
- इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, युवा शाक्ति पर परिचर्चा एवं नाट्य मंचन का आयोजन किया गया।
- इस (central command children) ग्रीष्मकालीन साहसिक बाल शिविर के आयोजन का उद्द्येश्य बच्चों को मौज-मस्ती के साथ खुले प्राकृतिक वातावरण में सीखने का अवसर प्रदान करना था।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 हत्या: कार में मिली किशोरी की लाश, रेप की आशंका!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#209 Young Child
#209 युवा बालक
#central command children
#Central Command Headquarters
#football championship 2017-18
#Football player
#Indian Army
#Lansdowne
#Middle Command Summer Adventure Child Camp 2017
#soccer competition 2017-18
#Uttarakhand
#उत्तराखण्ड
#फुटबाॅल खिलाड़ी
#फुटबाॅल प्रतियोगिता 2017-18
#भारतीय सेना
#मध्य कमान ग्रीष्मकालीन साहसिक बाल शिविर 2017
#मध्य कमान मुख्यालय
#लैन्सडाउन
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.