राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र के गोमती नदी के सास स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज के मैदान में चल रही दस दिवसीय भारत महोत्सव कॉयर बोर्ड प्रदर्शनी में सोमवार को केंद्रीय सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र पहुंचे।

  • इस मौके पर उन्होंने विभाग के दिशानिर्देशों के तहत आयोजित दस दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उत्पादों की तारीफ करते हुए कहा कि इन उत्पादों की देश के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी मांग है।

28 जनवरी तक चलेगी प्रदर्शनी

  • ‘भारत महोत्सव’ के नाम से भारत सरकार के एमएसएमई विभाग के निर्देशों के तहत आयोजन किया गया है।
  • केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने यहां प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
  • उन्होंने कहा कि कॉयर उत्पाद पर्यावरण की दृष्टि से काफी अनुकूल हैं।
  • इन इकोफ्रेंडली उत्पादों को आप अपने घर में कई प्रकार से प्रयोग करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।
  • प्रदर्शनी के आयोजन को देख रहे कॉयर बोर्ड के जोनल हेड जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि यह दस दिवसीय 28 जनवरी तक चलेगी।
  • इसमें केरल, तमिलनाडु, ओड़िसा, गुजरात से आए कई उद्यमियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें