चित्रकूट: 2 बच्चों की निर्मम हत्या पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पुलिस की नाकामी पर उठाये सवाल
- चित्रकूट – पीड़ित परिवार से मिलने पहुची धर्म नगरी चित्रकूट केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सद्गुरु स्टॉप के घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है
- और कहा कि यदि पुलिस स्टॉप के लोगो को उठा लेती तो शायद ऐसी विभत्स घटना न होती।
- केंद्रीय मंत्री ने परिवार को ढांढस बंधाया की उनको न्याय मिलेगा इसके लिए वो गृहमंत्री से मिलेगी ।
- उन्होंने घटना को बहुत ही विभत्स बताया और कहा कि 13 दिन तक क्या करती रही पुलिस क्यो नहीं पकड़ा स्टॉप के लोगो को क्यो नही उनके घरों की तलासी ली है।
- साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अपराधी का कोई दल नही होता कोई जाति नही होती कोई मजहब नही होता है ।
- पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए ऐसी बयानबाजी करती है
- उन्होंने आईजी के बयान की निंदा की है और कहा कि इनको जानकारी थी इसलिये नही उठाये स्टॉप के लोगो को।
- केंद्रीय मंत्री ने विद्यालय प्रबंधन पर भी सवाल उठाए है
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]