बच्चों को कुंभ मेले के महत्व के बारे में बताने के लिए लांच हुई चाचा चौधरी की कॉमिक बुक

  • कुंभ की एतिहासिक, पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए
  • डायमंड टूंस ने हाल ही में एक नई कॉमिक बुक ’चाचा चौधरी और कुंभ मेला’ लांच की है।
  • इस कॉमिक बुक में भारत के प्रचलित हीरो जानेमाने वाले चाचा चौधरी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयेजित होने वाले में अर्ध कुंभ के बारे में कुछ मोहने वाली बातें बताई हैं।
  • इस किताब में उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर श्री योगी आदित्य नाथ दवा्रा कुंभ को भव्य बनाने के लिए
  • जो कदम उठाए गए हैं उनके बारे में विस्तार से बताया गया है।
चाचा चौधरी वाली इस कॉमिक बुक का मकसद
  • आज की पीढ़ी के बच्चों को कुंभ मेले के महत्व, उद्देश्य और कहानी को बताने का है।
  • यह शांती का आनंदोत्सव है और दुनियाभर को इसमें अलग-अलग लोगों का इस तरह से इकठ्ठा होना काफी मोहित करता हैं।
  • बच्चों और बड़ों के बीच अच्छा पहचान और प्रभाव रखने वाले चाचा चौधरी इस ज्ञान को फैलाने के लिए सबसे उचित माध्यम है।
  • इस कॉमिक बुक को 5 भाषाओं में परिवर्तित किया गया है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, बंग्ला,गुजराती और मराठी शामिल है।
  • कॉमिक बुक के लांच पर डायमंड टूंस के डायरेक्टर मनीष वर्मा ने कहा कि “भारत का सबसे चहिता कैरेक्टर होने के नाते चाचा चौधरी हमेशा ही ऐसी पहल के लिए आगे आते हैं।
  • कुंभ को सिर्फ मनाने का तरीका अलग नहीं है बल्कि यह सामाजिक और पारंपरिक रीति रिवाजो़ को समाहित करता है।
  • चाचा चौधरी इस अमूर्त विरासत को ना केवल देशभर मे बल्कि दुनिया में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा |

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें