भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को लेकर देश और प्रदेश में सत्ता हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। योगी सरकार के एक भृष्ट कानूनगो किसान से खेत की मेड़बंदी कराने के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं। ताजा मामला लखीमपुर खीरी जिला का है। यहां कानूनगो द्वारा वसूली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ज़िला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या जिम्मेदार ऐसे भृष्ट कानूनगो के ऊपर कोई कार्रवाई करेंगे या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा। ये वीडियो कब का है और कितना सही है ये पुलिस की जाँच का विषय है।

बता दें कि भ्रष्टाचार मुख्त उत्तर प्रदेश और किसानों के हितों की बात करके सत्ता में आयी भाजपा सरकार में भी रिश्वतखोरी नहीं थम रही है। सीएम योगी के कड़े निर्देश के बाद भी अधिकारियों में जरा सा भी खौफ नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी इन दावो की पोल खोलते साफ़ दिखाई पड़ रहे है। दरअसल मामला लखीमपुर जिले के निघासन ब्लाक के पचपेडा ग्राम पंचायत का है। यहां के कानूनगो पर आरोप है कि उसने खेत की मेड़ बंदी कराने के लिए एक गरीब किसान से मोटी रकम वसूली है।

इस भृष्ट कानूनगो के पहले भी कई वसूली के कारनामे सामने आ चुके हैं। लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते इस भृष्ट कानूनगो के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। जिसके कारण भ्रष्टाचारी कानूनगो के हौसले सातवें आसमान पर हैं। एक तरफ जहां सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का सपना दिखा रही है। वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी गरीब मजदूरों किसानों से अवैध वसूली करते हुए नजर आते हैं। इस कानूनगो का मेडबन्दी के नाम पर किसान से रुपए वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन सकते में है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: पिहानी में भीषण सड़क हादसा, माँ और दो मासूम बेटियों की मौत

ये भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती का 9 माल एवेन्यू होगा नया ठिकाना

ये भी पढ़ें- आबकारी विभाग 25 मई से चलायेगा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान

ये भी पढ़ें- शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और एक-एक सरकारी नौकरी का एलान

ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार वन टंगिया बच्चों के लिए खोलेगी आश्रम पद्धति विद्यालय

ये भी पढ़ें- लखनऊ: दिव्यांगजन के लिए हेल्पलाइन 18001200651 जारी

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप कांड: सीबीआई ने दाखिल की प्रगति रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने फीस बढ़ोतरी को लेकर लामार्ट्स के खिलाफ प्रदर्शन किया

ये भी पढ़ें- 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन से आग का गोला बनी 35 यात्रियों से भरी बस

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें