Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चकबंदी लेखपाल ने वरासत दर्ज कराने के लिए किसान पुत्र से मांगी घूस

भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने का दंभ भरने वाली योगी सरकार को उसके भ्रष्ट कर्मचारी ही खुली चुनौती दे रहे हैं। चित्रकूट जिले के एक चकबंदी लेखपाल ने वरासत दर्ज कराने के लिए घूस मांगी है। इस आॅडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि किस तरह से चकबंदी लेखपाल द्वारा घूस की मांग की जा रही है। जिसके बाद पीड़ित ने हम इस आॅडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

बता दें कि चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक के तौरा ग्राम में चकबंदी लेखपाल पंकज सिंह तैनात है। जहां एक किसान के पुत्र ने वरासत दर्ज कराने के लिए लेखपाल से गुहार की । जिसके बाद लेखपाल ने युवक से वरासत करने के लिए 1500 रुपये की घूस की मांग की दी। जिसके बाद इस बातचीत का पूरा काॅल रिकार्ड युवक ने कर ली।

बिना खर्चे के काम नहीं करते अधिकारी

युवक के पूछे जाने पर कि क्या 1500 रूप्ये देना पड़ेगा तो बात पर चकबंदी लेखपाल पंकज सिंह का कहना है कि हां अधिकारियों को देना पड़ेगा और कोई भी कर्मचारी बिना खर्चे के आजकल काम नहीं करता है। इस दौरान युवक लेखपाल के साथ कम पैसे कराने की बात करता है तो चकबंदी लेखपाल ने कुछ पैसे कम लेकर काम करने की बात करता है।

सरकार बदली है पर पार्टी में नेता वही

युवक का कहना है कि कर्मचारी तो इसी काम के लिए नियुक्त किए गए हैं तो फिर पैसे क्यों लग रहे हैं। तो बात पर कहा कि योगी सरकार आ गई तो क्या हुआ। नेता भी वहीं हैं जो कल तक दूसरी पार्टियों में थे, आज इनकी पार्टी में हैं। पार्टी बदलने से उनका नेचर थोड़े बदल जाएगा। अब देखना होगा कि योगी सरकार को बदनाम करने वाले भ्रष्ट चकबंदी लेखपाल के खिलाफ क्या कार्यवाई होती है।

ये भी पढ़ेंः खुदाई के दौरान लोकभवन के पिछले हिस्से में मिली सुरंग, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, योगी से बेहतर थी मायावती सरकार

Related posts

पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार।

Desk
3 years ago

यौन शोषण में फंसाने की धमकी देकर मांगे 25 करोड़, दो गिरफ्तार

Bharat Sharma
7 years ago

चुनान में तैनान सिपाही ले रहे सोशल मीडिया का मज़ा

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version