चंदौली। यूपी के चन्दौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। चन्दौली पुलिस ने 5 नफर गांजा तस्करों को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है,वहीं बरामद गांजे की कीमत करीब 50 लाख रुपया बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

एसपी के चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी।

दरसल एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर इन दिनों जनपद में आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम व अपराधियों के धड़-पकड़ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में मुग़लसराय पुलिस व एस टी एफ की टीम ने सूचना के आधार पर एक पिकअप से चेकिंग के दौरान प्लास्टिक के बोर में रखे 225 किलो बरामद किया और मौके से 5 अभियुक्तों को पकड़ कर थाने लाई।

एस टी एफ लखनऊ व चन्दौली पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही।

पुलिस के अनुसार एस टी एफ लखनऊ व चन्दौली पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि उड़ीसा व आसाम से गांजे की तस्करी लगातार पूरे पूर्वांचल में कई जगह रही थी। जिसको देखते हुए ये आपरेशन चलाया गया और इसमें कामयाबी मिली।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें