Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पाॅन्टून पुल बनने से चन्दौली और गाज़ीपुर के लोगों का होगा लाभ : डॉ महेंद्र नाथ पांडेय

Chandauli and Ghazipur benefit formation of the Portoon Bridge.

यहां मकर संक्रांति के दिन जिले के लोगों को नगवा-चोचकपुर पीपापुल का उदघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चन्दौली सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने फीता काटकर करते हुए क्षेत्र के लिए एक सौगात दिया। वही उद्घाटन के दौरान धानापुर बीजेपी विधायक सुशील सिंह, मुग़लसराय बीजेपी विधायिका साधना सिंह सहित सैकड़ों भाजपाई भी मौजूद थे।

दो जिले के लोगों को पुल उद्घाटन से होगा लाभ

वही पुल के उद्घाटन होने के साथ ही पुल पर आवागमन शुरु हो गया। गंगा नदी में इस पीपा पुल के बन जाने से गाजीपुर सहित मऊ, बलिया, जौनपुर, आज़मगढ़ जििलों में जाने के  समय और पैसे की बचत होगी। उद्घाटन के बाद भीड़ को संबोधित करते हुए डॉ पांडेय ने कहा ग्रमीणों के मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अपने घोषणा के बाद ढाई महीने के अंदर ही पीपा पुल दे दिया। जिसके लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का आभारी हूँ। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पुल से रोजगार सहित कई नए आयाम की शुरुआत होगी। चन्दौली और गाज़ीपुर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें : 31 जुलाई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

Chandauli and Ghazipur benefit formation of the Portoon Bridge.
Chandauli and Ghazipur benefit formation of the Portoon Bridge.

जनता के नायक है पीएम मोदी : महेंद्र नाथ पांडेय

वही रायबरेली में लगे पोस्टर जिसमे राहुल को नायक और पीएम मोदी को खलनायक दिखाया गया है। इस सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा मैंने यह पोस्टर देखा नहीं है अगर ऐसा है तो अत्यंत निंदनीय है, और आज देश की जनता के नायक नरेंद्र मोदी है। आज दुनिया में कई सर्वेक्षणों में शीर्ष 10 नेताओं में तीसरे पायदान पर नरेंद्र मोदी पूरे विश्व में खड़े हैं। नायक के नेतृत्व से कुछ दलों को कष्ट हो रहा है ऐसे फिजूल के पोस्टर और निंदनीय कृत्य कर रहे हैं। जनता इसका खुद उत्तर आगामी चुनाव में देगी ।

ये भी पढ़ें : 2 जून : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!

Related posts

किरायेदारी सत्यापन अब होगा ऑनलाइन, पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा ऑनलाइन, थाने के झाम से मिलेगा लोगों को छुटकारा, ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन मिलेगा प्रमाण पत्र, जन सुविधा केंद्र पर होगा ऑनलाइन आवेदन, आवेदन पर देना होगा 15 रुपये अतिरिक्त शुल्क, धरना, प्रदर्शन और जुलूस के लिए भी अनुमति, अनुमति के लिए भी करना होगा ऑनलाइन आवेदन।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविधयालय की लापरवाही आयी सामने। परीक्षा शुरू होने के करीब डेढ़ घण्टे बाद मिला पेपर। एमकॉम फाइनल की थी सुबह 8 से 11 बजे तक परीक्षा। मथुरा के सिद्धि विनायक कॉलेज में सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर बाँटा गया पेपर। छात्रा का आरोप 10 बजकर 30 मिनट पर ले ली गई कॉपी। फ़ोटो स्टेट कर बाँटे गए प्रश्न पत्र। मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने साधी चुप्पी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शहीद साहब शुक्ला के परिजनों से मिले सीएम योगी!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version