उत्तर प्रदेश की सड़कों हर रोजाना कहीं न कहीं भयंकर जाम की स्थिति देखने को मिलती है. ऐसे में यूपी के चंदौली जनपद के चकिया नगर के शमसेर ब्रिज पर आज फिर वाहनों की लंबी कतार के साथ भयंकर जाम की स्थिति दिखाई दी. लेकिन इस दौरान जाम हटाने आये पुलिस कर्मियों के साथ जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नही की थी.

 जाम हटाने आये पुलिस कर्मियों से तीन युवक ने की मारपीट-

  • चंदौली जनपद के चकिया नगर के शमसेर ब्रिज पर आज फिर वाहनों की लंबी कतार के साथ भयंकर जाम की स्थिति दिखाई दी.
  • जाम की सूचना पाकर कोतवाला अतुल नारायण सिंह ने जाम हटाने के लिये पैंथर को मौके पर भेजा.
  • मौके पर जाम हटाने पहुंचे पुलिस कर्मियों से जाम में फंसे तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कहासुनी शुरू कर दी.
  • कहासुनी बढ़ने पर बात मारपीट तक आ गई.
  • जिसके बाद इन युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की.

  • इन मारपीट में कास्टेबल अमित, मो0 एकलाक व विष्णु घायल हो गये.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवको को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर सरकारी कार्यो में बाधा पहुंचाने व आॅन डृयूटी पुलिस पर हमला करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
  • बता दें कि शहबगंज थाने के रामपुर व व्यासपुर निवासी सुजित यादव (आर्मी जवान), रिंकू यादव, विकास यादव अपने किसी आवश्यक कार्य के चलते चकिया नगर आये थे.

ये था पूरा मामला –

  • पुलिस कर्मी जब जाम हटाने शमसेर ब्रिज पर जब पहुंचे तो वाहनों की लंबी कतार लगी हुयी थी.
  • इस दौरान जाम हटाने पहुंचे कास्टेबल विष्णु व मो0 एकलाक ने युवकों से वाहन को सही तरीके से खड़ा करने को कहा.
  • जिस पर युवक पुलिस के जवानों से कहासुनी करने लगें.
  • इसी बीच एक युवक ने पुलिस के उपर हाथ छोड़ते हुये दोनों के साथ मारपीट करने लगे.
  • इसी बीच सूचना पाकर पहुंचे पुलिस के अन्य जवानों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद कोतवाली लाया गया.
  • जहां इन युवकों पर धारा 353, 332, 341, 506 एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया

ये भी पढ़ें :हाथरस में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे राहुल गाँधी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें