शुक्रवार 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की बोर्ड परीक्षाओं का 19वां दिन हैं, गौरतलब है कि, हाई स्कूल कक्षा की परीक्षाएं पहले ही समाप्त हो चुकी हैं। जिसके बाद इंटरमीडिएट कक्षा की परीक्षाएं अभी भी जारी हैं।

नहीं थम रहा है नक़ल का सिलसिला:

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की बोर्ड परीक्षाओं को 19दिन हो चुके हैं।
  • लेकिन सूबे में नक़ल माफिया अपने चरम पर है।
  • साथ ही नकल का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।
  • वहीँ राज्य सरकार नक़ल के प्रति सख्त रवैया अपना रही है।
  • लेकिन सेंटर स्कूल में ही होने से नक़ल माफिया शासन पर भारी पड़ रहे हैं।
  • उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ० दिनेश शर्मा भी कई बार नक़ल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कह चुके हैं।
  • लेकिन समस्या ढाक के तीन पात जैसे यथावत बनी हुई है।

चंदौली में बाजार में बिके गणित के हल प्रश्न-पत्र:

  • उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में नक़ल माफिया ने अपनी जड़ें बहुत गहरी जमा ली हैं।
  • जिसके तहत शुक्रवार 7 अप्रैल को इंटरमीडिएट के गणित विषय की परीक्षा होनी थी।
  • लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर का हल प्रश्न-पत्र बाजार में बिका।
  • गौरतलब है कि, शुक्रवार को गणित की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होनी थी।
  • इससे पहले भी रसायन विज्ञान और गणित के प्रश्न-पत्र ऐसे ही हल होकर बाजार में बिके थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें