शहर की आम जनता को पॉलीटेक्निक चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रोडवेज बस का स्टॉपेज खत्म कर दिया गया है। अब चारबाग या कैसरबाग बस स्टेशन से रवाना होने वाली बसें यहाँ बिना रुके ही आगे की ओर रवाना हो जाएगी। ऐसे में सवारियों को बस पकडऩे के लिए चारबाग या कैसरबाग बस स्टेशन ही जाना पड़ेगा। हालांकि इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी भी होगी।

ये भी पढ़ें :IAS-IPS को नाकारा कहने से मनोबल गिरता है- नेता प्रतिपक्ष

सर्वे कर सौपेंगे रिपोर्ट

  • उत्तर प्रदेश राज्य सडक़ परिवहन निगम के एमडी पी. गुरु प्रसाद ने ये आदेश दिया है।
  • जिसके मुताबिक पॉलीटेक्निक चौराहे पर किसी भी हाल में बसों का ठहराव नहीं किया जाएगा।
  • अगर बस चालक बस का ठहराव करते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी।
  • क्षेत्रीय प्रबंधक ने निर्देश दिया कि बस स्टापेज हटाकर गोमतीनगर सिटी बस डिपो के अगले हिस्से में शिफ्ट किया जाए।
  • वहीं से चारबाग व कैसरबाग से रवाना होने वाली बसों का ठहराव हो।
  • इस निर्देश के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक जल्द ही गोमतीनगर सिटी बस डिपो का सर्वे करके अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह में एमडी को सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें :‘घटिया शोहरत’ के लिए हल्की बात ना करें सीएम- आजम खान!

बढ़ेगा किराया, पड़ेगा असर

  • चारबाग से बस पकडऩे पर किराया साधारण बस का 28 रुपये एसी शताब्दी बस का 43 रुपए होगा।
  • वही दूसरी ओर वॉल्वो बस का लगभग 55 रुपये ज्यादा किराया देना होगा।
  • पहले चारबाग से हजरतगंज होकर पॉलीटेक्निक की दूरी 19 किलोमीटर थी, तब पॉलीटेक्निक तक का किराया कम था।
  • जब से रूट डायवर्जन हुआ है तब से चारबाग से बसें शहीद पथ होकर पॉलीटेक्निक पहुंचती हैं।
  • इस कारण दूरी बढक़र 29 किलोमीटर हो जाती है।
  • पॉलीटेक्निक चौराहे पर बने वोर्डिंग प्वाइंट को ऑनलाइन सीट बुकिंग से हटा दिया गया है।
  • वर्षो से बने वोडिंग प्वाइंट बस स्टापेज हटने से यात्रियों को दिक्कत महसूस होगी .
  • और ज्यादा किराए का भुगतान करना पड़ेेगा।

ये भी पढ़ें :हमारी खबर पर डीएम ने बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त!

  • पॉलीटेक्निक चौराहे पर 24 घंटे में तकरीबन चार से पांच सौ बसों का ठहराव होता है।
  • इन बसों से रोजाना पांच से सात हजार सवारी बस स्टाप से बैठती थीं।
  • जिन बसों का बस स्टॉपेज पर ठहराव हो रहा था वे बसें बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, फैजाबाद, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर व सोनौली तक जाने वाली सवारियों को लेकर रवाना होती थीं।
  • ये सवारियां खासतौर पर इन्दिरानगर, गोमतीनगर, अलीगंजव चिनहट के आसपास की होती थी
  • रोडवेज बसों से पॉलीटेक्निक चौराहे पर लगने वाले जाम पर कोर्ट ने गंभीरता दिखाते ही स्वयं इस मामले का संज्ञान ले लिया।
  • इस संबंध में यातायात पुलिस निदेशालय को न्यायालय ने नोटिस भेजकर जाम खत्म करने के संबंध में क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
  • जवाब में 27जुलाई को कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करने का कोर्ट ने आदेश दिया था।
  • इससे पहले ट्रैफिक पुलिस निदेशालय ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर बस स्टॉपेज समाप्त करने की बात कही थी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें