राजधानी लखनऊ में ईद के दिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कपलिंग खुलने से इंजन और डिब्बे अलग हो गए थे। इस दौरान बड़ा हादसा होते होते बचा था। इस घटना के बाद एक बार फिर कुढ़नी व तुर्की के बीच रेलवे गुमटी संख्या 18 पर छपरा-टाटा एक्सप्रेस (Chapra Tatanagar Express) बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई।
वीडियो: DGP के आदेश पर कप्तानों ने बैंको में की चेकिंग!
- यहां तेज रफ्तार ट्रेन से सिग्नल ठीक करने के लिए लगाई गई लोहे की सीढ़ी गिरकर टकरा गई।
- इस हादसे के दौरान जनरल कोच की तीन बोगियों में खिड़की और गेट पर बैठे यात्री टकराने से बुरी तरह घायल हो गए।
- इस घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब ट्रेन मुजफ्फरपुर के तुर्की स्टेशन पर रुकी।
- हादसे में घायल यात्रियों ने उपचार के लिए रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया।
वीडियो: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी!
बोगी से रगड़ खाने लगी सीढ़ी
- जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर रेलमार्ग के कुढ़नी स्टेशन से छपरा-टाटा एक्सप्रेस सुबह करीब 4:15 बजे गुमटी संख्या 18 के पास पहुंची थी।
- इस दौरान सिग्नल ठीक करते समय लगाई गई लोहे की सीढ़ी अचानक रेलवे लाइन की तरफ घूम गई।
- लोहे की सीढी इस दौरान जनरल बोगी से रगड़ खाती रही।
- घटना के दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री जो खिड़की और गेट की तरफ बैठे थे वो घायल हो गए।
- डीआरएम के आदेश पर क्षेत्रीय प्रबंधक जेपी त्रिवेदी, एडीएसटी राहुल देव, डीएसओ ललन राम व यातायात निरीक्षक आमोद कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
वीडियो: ड्यूटी पर सोते मिले दरोगा जी कैमरे में कैद!
यह यात्री हुए घायल
- घायलों में बाका के भभुआ निवासी लाडली कुमारी, मुजफ्फरपुर जिले के दामुचक निवासी आभा देवी, मुंगेर निवासी गोलू कुमारी व प्रियंका कुमारी, पिपराहां के रहने वाले रघुनंदन साह गंभीर रूप से घायल हो गए।
- जबकि प्रियंका की एक बांह व रघुनंदन का दाहिना घुटना टूट गया है।
- इन गंभीर रूप से घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है।
- आभा देवी को दाहिना हाथ फट गया।
- आभा को छोड़ अन्य सभी घायल यात्री फर्रूखाबाद में ईट-भट्ठे में काम करते हैं।
- जो अपने घर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
- फिलहाल रेलवे विभाग पूरे मामले की पड़ताल में जुटा है।
लखनऊ: अपहरण के बाद 6 साल की मासूम की हत्या!
डीआरएम ने दिए जांच के आदेश
- सूचना पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया, एएसआई नरसिंह यादव टीम लेकर पहुंचे।
- घायल यात्रियों से पूछताछ की।
- रेलवे अस्पताल के कम्पाउंडर संतोष कुमार व ऋषि कुमार ने उपचार किया।
- लेकिन गंभीर स्थिति होने के कारण घायलों को ठेला के सहारे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- यहां स्थिति गंभीर देख दो यात्रियों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
- (Chapra Tatanagar Express) सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
वीडियो: योगी की 100 दिन की सरकार में केवल जनता से धोखेबाजी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.