बीते अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बाबा राघव दास मेडिकल (brd medical college) कॉलेज में 60 से भी ज्यादा बच्चों की जान चली गयी थी, जिसके बाद मामले में योगी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इसी बीच बच्चों की मौत के मामले में 7 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो गयी है.

डॉ. राजीव,डॉ. कफील के खिलाफ चार्जशीट दाखिल: 

  • एक अन्य आरोपी कफील के खिलाफ भ्रष्टाचार के सुबूत नहीं मिले.
  • लिहाजा इन धाराओं में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है. 
  • काउंसिल एक्ट के मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
  • अन्य आरोपियों पर पूर्व में ही आरोप पत्र दाखिल हुआ था.

मामले में सभी आरोपी हुए थे गिरफ्तार:

  • बता दें कि BRD मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
  • इनमें से पांच आरोपी अब तक गिरफ्त में आ चुके हैं.
  • स बीआरडी मामले में अब तक पूर्व प्रिंसिपल डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला, डॉ. कफील खान, असिस्टेंट संजय त्रिपाठी और अब डॉ सतीश को गिरफ्तार किया गया.
  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 10 व 11 अगस्त को अधिक बच्चों की मौत होने के बाद गोरखपुर के जिलाधिकारी को जांच सौंपी गई थी.
  • मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से लेकर कई अन्य जिम्मेदार डॉक्टरों को लापरवाही का तो दोषी माना गया था.
  • लेकिन ऑक्सीजन की कमी की बात सामने नहीं आई थी.
  • मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी थी.
  • मामले में कई स्तरों पर अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही की बातें सामने आई थीं.
  • ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली फर्म ने कॉलेज आपूर्ति रोके जाने की बात भी कही थी. 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें