उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सारा सिंह हत्याकांड के आरोपी अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ मंगलवार 16 मई को गाज़ियाबाद की सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में महाराजगंज के नौतनवा से निर्दल विधायक अमनमणि पर 302, 498, 120 बी,201 धाराओ मे चार्जफ्रेम किया गया है. गौरतलब है कि, अमनमणि त्रिपाठी फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर पेरोल पर रिहा है। इस मामले में CBI कोर्ट मे अगली सुनवाई 19 मई को होगी.
सशर्त पेरोल पर रिहा हुए थे अमनमणि:
- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार 9 मार्च को अमनमणि त्रिपाठी को सशर्त पेरोल पर रिहा किया था.
- शर्त के मुताबिक, कोर्ट के अगले आदेश तक अमनमणि को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा.
- साथ ही वो देश के बाहर कहीं भी नहीं जा सकते हैं.
पूरा मामला:
- अमनमणि त्रिपाठी की पत्नी सारा सिंह की मौत 9 जुलाई 2015 को सिरसागंज में हुई थी.
- उस वक़्त वो अपने पति अमनमणि के साथ कार द्वारा लखनऊ से दिल्ली जा रही थी.
- सारा सिंह की मौत पर अमनमणि ने पुलिस को बताया था कि, सारा की मौत सड़क हादसे में हुई थी.
- जबकि अमनमणि के शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं थे.
- दुर्घटना के बाद सारा सिंह के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई थी.
- मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Allahabad High Court
#aman mani
#cbi arrested amanmani tripathi sara singh
#chargesheet filed against aman mani
#ghaziabad cbi court
#payroll
#sara singh mother seema singh
#Sara Singh murder case
#अमन मणि
#अमनमणि त्रिपाठी
#नौतनवा विधायक अमनमणि
#पत्नी सारा सिंह की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में गिरफ्तार
#बहुचर्चित सारा सिंह हत्याकांड
#सारा सिंह की मां सीमा सिंह
#सारा सिंह हत्याकांड सीबीआई जांच
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....