उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में राष्ट्रीय लोक दल सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल अपनी नींव मजबूत करने की कोशिश में जुट गए हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह जगह-जगह जन संवाद यात्रा की.

महंगाई, मीटू हैशटैग और गठबंधन के मुद्दे पर की बात:

इस दौरान आज मेरठ में भी मीडिया से रूबरू होते हुये उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने बताया कि जो सरकार पहले किसानों की आय दोगुनी करने और बढ़ती महंगाई से राहत देने की बात करती थी, आज वही सरकार अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पा रही है और महंगाई ने आम जनता को बेहाल कर दिया।

इस दौरान मीटू हैशटैग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो सरकार बेटी बचाओ की बात करती थी वही सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

यहां तक कि उनके मंत्री एमजे अकबर सवालों के दायरे में आ गए हैं लेकिन सरकार तो भी चुप्पी साधे हुई है।

वहीं गठबंधन के सवालों का उन्होंने गोल मोल अंदाज़ में जवाब दिया।

उनके जवाबों से लगा कि वो गठबंधन की इच्छा तो रखते हैं लेकिन शायद उन्हें भी ये राह आसान नही दिख रही है।

वहीं भाजपा के साथ उनके किसी तरह के गठबंधन की आशंकाओं को उन्होंने पूरी तरह नकार दिया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें