आजाद भारत के सातवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में विधानसभा स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ तमाम मंत्री और विधायकों के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बता दें कि आज पूरे देश में चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय में भी चौधरी की पुण्यतिथि मनाई गई। बता दें, कि चौधरी चरण सिंह की पहचान एक किसान नेता के रुप में होती है। जिन्होंने किसानों के लिए सड़क से लेकर सासंद तक में कई बार मोर्चा किया था।

कई जगह आयोजित किये गए कई कार्यक्रम

राज्यपाल रामनाईक ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 31वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गांवों को समृद्ध बनाने में चौधरी साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के नेता माने जाते रहे हैं। उन्होंने किसानों के हित के लिए कई काम किए। उनका जन्म 23 दिसंबर 1902 को गाजियाबाद के नूरपुर जिले में हुआ था।

अपने राजनीतिक करियर में वह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। चौधरी चरण सिंह केंद्र सरकार में गृहमंत्री भी रहे। 28 जुलाई 1979 को वह भारत के प्रधानमंत्री भी बने। पूरे प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौ. चरण सिंह की पुण्य तिथि सादगी के साथ मनाई गई। विभिन्न राजनीतिक दल के पदाधिकारियों ने चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। पुण्य तिथि पर चौ. चरण सिंह के बनाए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया। मंगलवार को यूपी के शहरों के विभिन्न स्थानों पर चौ. चरण सिंह पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें- मेरठ में एसटीएफ की मुठभेड़: 25 हजार के दो इनामी बदमाश ढेर

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार ने किया यूपी बोर्ड के टॉपर्स समेत 1709 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

ये भी पढ़ें- बिजनौर: नजीबाबाद कोतवाली परिसर में लटका मिला प्रेमिका का शव

ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह पुण्य तिथि पर राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव: कई बूथों पर ईवीएम खराब, मतदाताओं ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- कैराना-नूरपुर उपचुनाव: सपा ने 90 EVM मशीन खराब करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें- सुबह 9 बजे तक कैराना में 10.20 % और नूरपुर में 6 % मतदान

ये भी पढ़ें- 100 से अधिक ईवीएम मशीनें खराब, रालोद ने की चुनाव आयोग से शिकायत

ये भी पढ़ें- सुबह 11 बजे तक कैराना में 21.34 % और नूरपुर में 22 % मतदान

ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी

ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें