Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भोर में उगते सूरज को अर्घ्य देकर महिलाओं के किया छठ व्रत पूरा!

सूर्योपासना के महापर्व की उत्तर भारत समेत पूरे देश में चमक धमक दिखी। रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद आज सुबह उगते सूर्य को पानी में उतरकर महिलाओं ने अर्घ्य दिया और व्रत का समापन किया। पति और पुत्र की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले इस व्रत की उत्तर भारत व खासकर बिहार में ज्यादा भव्य दृश्य देखने को मिलता है। यहाँ तक की नेपाल में भी यह पर्व काफी लोकप्रिय है।

[ultimate_gallery id=”27559″]

जगह जगह घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु इकठ्ठा हुए, जिसकी तैयारियां प्रशासन ने भी पहले से कर ली थी। सोशल मीडिया पर भी आज तस्वीरों की भरमार देखने को मिली, सभी ने अर्घ्य देते हुए अपने परिवार की तस्वीरें फेसबुक-ट्विटर पर पोस्ट की। जिसके साथ ही सूर्योपासना के सबसे बड़े पर्व छठ का समापन हो गया।

छठ पूजा पर तरह तरह के गानों को भी गाय जाता है, नाना प्रकार के लोकगीत भी इस दौरान घाटों पर गूँज रहे थे, पूरा माहौल ही भक्तिमय सा था। जब हम घाट से बाहर की ओर निकल रहे थे तब कुछ महिलाएं मधुर वाणी में यह गीत गा रही थी जिसके बोल कुछ इस प्रकार थे:

छोटी रे मोटी डोमिन बेटी के लामी लामी केश,
सुपवा ले आइहा रे डोमिन, अरघ के बेर
छोटी रे मोटी मालिन बेटी के लामी लामी केश,
फुलवा ले आइहा रे मलिन, अरघ के बेर ….!

Related posts

अमनमणि की गिरफ्तारी के बाद हमलावार हुआ विपक्ष!

Rupesh Rawat
8 years ago

कांग्रेस यूपी में कर सकती है सीएम कैंडिडेट के रूप में शीला दीक्षित के नाम की घोषणा

Ishaat zaidi
8 years ago

मुकदमा की तारीख लेकर घर वापस लौट रहे अधेड़ को डम्फर ने मारी टक्कर, अधेड़ की मौके पर मौत, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, घाटमपुर कोतवाली के मूसानगर रोड जनता महा विद्यालय गेट के सामने की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version