Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अपने 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

chhattisgarh assembly election 2018

chhattisgarh assembly election 2018

आगामी लोकसभा चुनावों के पहले छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावी रण में यूपी के सियासी दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती भी आज पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में ताबड़तोड़ रैलियां कर वोट मांगेंगे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार से छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हैं और लगातार चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं तो वहीँ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं।

कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित :

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले पहुंचेंगे। कोरबा जिले के “पाली तानाखार” विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे यहां दुर्ग जिले के “बैकुंठ धाम वैशाली नगर” विधानसभा में जनसभा करेंगे। दोपहर 2 बजे महासमुंद जिले के “सिकेरा जोंक बसना” में उनकी जनसभा है।

इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती की भी कई ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित की गई हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में यूपी के कई सियासी दिग्गज एक-दूसरे पर जमकर जुबानी बाण छोड़ेंगे और अपनी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।

योगी ने उठाया राम मंदिर मुद्दा :

छत्तीसगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आखिरी चरण का चुनाव मंगलवार को होना है, ये दिन भगव़ान हनुमान का है।

भगवन हनुमान राम के सबसे बड़े भक्त थे इसलिए सभी को एकजुट होकर कांग्रेस के खिलाफ वोट करना है क्योंकि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में बाधा खड़ी की है, उस कांग्रेस को हम अपना वोट देकर इसे खराब नहीं करेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”सम्बंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

बांदा: कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

kumar Rahul
7 years ago

पीड़ित किसानों की समाजवादी पार्टी ने मदद की- सीएम अखिलेश

Divyang Dixit
8 years ago

सराहनीय कदम: खाकी का मिला सहारा, अब कोमल भी जा सकेगी स्कूल

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version