उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट का काम काफी कम हुआ है। उद्घाटन के लिए केवल गोमती बैराज से आंबेडकर मैदान के बीच रबर डैम तक के हिस्से में नदी के दोनों किनारों का लोकार्पण होगा। सीएम नदी के जितने हिस्से का लोकार्पण करेंगे इसमें स्टेडियम, जॉगिंग, वॉकिंग और साईकिल पाथ बनाये गए हैं। इसके लिए लैंडस्केपिंग भी की गई है। पहले फेज में गोमती का रिवर फ्रंट 1.70 किलोमीटर लंबा होगा। गोमती रिवर फ्रंट परियोजना में 39.97 करोड़रुपये खर्च किया जायेगा। अवध की शाम ढलते ही सतरंगी रोशनी से जगमग फव्वारे और गोमती पुल से नदी में गिरती रंगीन पानी की धार देखकर उधर से निकलने वाला हर कोई व्यक्ति एक क्षण ठहर जाता है। शाम के समय गोमती के पुल पर सेल्फी लेने वालों की बाढ़ सी आ जाती है। यहां का नजारा हर कोई अपने कैमरे में कैद करते दिखता है।

आखिर कब पूरा होगा बचा काम

Gomti River Front

  • सीएम भले ही गोमती रिवर फ्रंट के कुछ हिस्से का लोकार्पण करके एक और सौगात अपने नाम कर लें लेकिन बचा काम कब पूरा होगा यह आने वाला वक्त बताएगा।
  • 8.1 किलोमीटर की दूरी में बनाये जा रहे रिवर फ्रंट में अभी केवल 300 के दायरे का काम पूरी तरह से पूरा हो गया है।
  • लोहिया पुल के इस क्षेत्र में ओपेन एयर थिएटर लाइटिंग, सीढि़यां, पौधे बैठने की व्यवस्था से लेकर सबकुछ है।
  • बताया जा रहा है कि यहां लगे पौधों को कोई नुकसान न पहुंचा पाए इसके लिए पौधों में चिप भी लगाई जाएगी।
  • पौधों में लगी इस चिप को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।
  • जो भी इन पौधों को नुकसान पहुंचाएगा उस पर सुरक्षाकर्मी शिकंजा कसेंगे।

Gomti River Front
पीएम मोदी के साबरमती रिवर फ्रंट को टक्कर देगा अखिलेश का रिवर फ्रंट

  • अखिलेश बनाया जा रहा गोमती नदी का रिवर फ्रंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में बना साबरमती नदी का रिवर फ्रंट से कम नहीं होगा।
  • जानकारों का मानना है कि गोमती का रिवर फ्रंट साबरमती के रिवर फ्रंट को टक्कर देगा।
  • अभी गोमती के रिवर फ्रंट का कायाकल्प हो रहा है।
  • यह जब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा तब बेहद शानदार और खूबसूरत लगने लगेगा।

पीएम ने 11 किलोमीटर में बनवाया साबरमती रिवर फ्रंट

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में पहले चरण में 11 किलोमीटर साबरमती रिवर फ्रंट को वाक वे और नदी में कई वाटर स्पोर्ट बनवाए।
  • शाम होते ही यहां का अद्भुत नजारा देखते ही बनता है।
  • इस खूबसूरत जगह को देखकर हर कोई इसका मुरीद हो जाता है।
  • इसी तर्ज पर सीएम अखिलेश भी लामार्ट से गोमती बैराज के बीच दो किलोमीटर की दूरी में इस फ्रंट को तैयार करवा रहे हैं इसका भी नजारा अभी से लोगों को भाने लगा है।

300 कारों को पार्क करने के लिए होगी व्यवस्था

  • बताया जाता है गोमती रिवर फ्रंट के किनारे गाड़ियां खड़ी करने के लिए 300 कारों को पार्क करने के लिए पार्किंग बनायी जाएगी।
  • इसके अलावा पक्षियों को बसाने की भी योजना तैयार की गई है।
  • गोमती के रिवर फ्रंट में हरियाली का विशेष ध्यान रखा गया है।
  • लखनऊ घूमने आये लोगों के लिए रिवर फ्रंट के किनारे बैठने का भी अच्छा इंतजाम किया जा रहा है

[ultimate_gallery id=”29181″]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें