उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को लोक भवन में सुबह 11 बजे पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे। यह फूड पार्क यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में बनाया जाएगा। पार्क के लिए 455 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। पार्क में पतंजलि ग्रुप 1600 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। इस प्रॉजेक्ट से 8,000 लोगों को सीधे तौर पर और 80,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
फूड एंड हर्बल पार्क में यह होगा खास
- इस पार्क में कृषि आधारित उत्पादों, खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद, पशु आहार, दुग्ध उत्पाद और औषधीय उत्पाद की इकाइयां लगाई जाएंगी।
- यहां रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा।
- पार्क में स्थापित फूड प्रोसेसिंग यूनिट रोजाना 400 टन फल और सब्जियों का प्रसंस्करण करेगी।
- जबकि इसमें ऑर्गेनिक गेहूं का इस्तेमाल करते हुए प्रतिदिन 750 टन आटा भी तैयार किया जाएगा।
- पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क का निर्माण नोएडा के करीब यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी में किया जाना है।
- मगर मुख्यमंत्री नोएडा जाने के बजाय लखनऊ से ही परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
- यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा से किनारा किया हो।
- 31 दिसंबर, 2015 को नोएडा से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी जानी थी। सीएम इस कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#animal feed
#Baba Ramdev
#chief minister Akhilesh Yadav
#dairy products
#Food Park
#food products
#foundation stone
#herbal products
#inaguration
#lok bhawan Building
#Patanjali Food and Herbal
#Patanjali group
#Yamuna Expressway Industrial Development Authority
#खाद्य उत्पाद
#दुग्ध उत्पाद
#पतंजलि ग्रुप
#पतंजलि फूड एंड हर्बल
#पशु आहार
#फूड पार्क
#बाबा रामदेव
#यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण
#लोक भवन
#सीएम अखिलेश के किया शिलान्याश
#हर्बल उत्पाद
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.