Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री ने किया एसी मॉडल बस टर्मिनल आलमबाग का लोकार्पण

Chief Minister inaugurated AC Model Bus Terminal Alambagh

Chief Minister inaugurated AC Model Bus Terminal Alambagh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधुनिक सुविधाओं से लैस आलमबाग बस अड्डे का “एसी माॅडल बस टर्मिनल आलमबाग” का लोकार्पण मंगलवार को किया। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत करीब ढाई करोड़ की लागत से बने इस बस अड्डे में एसी वेटिंग हॉल, नि:शुल्क ठंडा पेयजल, आरामदायक बेंच, सबवे से प्लेटफार्म रूट, फूडकोर्ट के लिए लिफ्ट, एटीएम, बैंक, ऑटोमैटिक एनॉउसमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परिवहन निगम ने विगत एक साल में बेहतर काम किया है। इसके चलते यह विभाग फायदे में है। इस दौरान सीएम योगी ने कुंभ 2019 के लिए परिवहन निगम की ओर से विशेष सुविधाएं देने का भी एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आलमबाग बस अड्डे की तर्ज पर प्रदेश में 21 और बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा। इस समारोह में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रबन्ध निदेशक पी. गुरू प्रसाद, अपर प्रबन्ध निदेशक ब्रहम देव राम तिवारी एवं परिवहन निगम के उच्च अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

यह बस टर्मिनल उत्तर प्रदेश राज्य का प्रथम ऐसा टर्मिनल है जो पी0पी0पी0 पद्धति पर निर्मित हुआ है, जिसमें परिवहन निगम व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का व्यय नहीं किया गया है, बल्कि निज निवेशक द्वारा ही सम्पूर्ण व्यय का वहन किया गया है एवं इसका रखरखाव भी निज निवेशक द्वारा ही किया जायेगा। उ.प्र. राजकीय रोडवेज का गठन 1947 में राष्ट्रीयकृत परिवहन व्यवस्था हेतु शासकीय विभाग के रूप में हुआ था, जिसके अन्तर्गत ही राज्य में पर्यटन सुविधाएं भी नियत्रिंत थी।

अग्रेतर केन्द्र सरकार के विशेष एक्ट-आर.टी.सी. एक्ट-1950 के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त नियंत्रण में एवं अंशपूजी योगदान की व्यवस्था सहित देश में परिवहन निगमों की स्थापना पर्याप्त मितव्ययी एवं समन्वित परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए किया गया था। इसके अन्तर्गत उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम का गठन दिनांक 01.06.1972 में हुआ।

वर्तमान में 12,143 बसों के बस बेड़े से प्रतिदिन लगभग 34 लाख कि.मी. संचालन किया जा रहा है, जिससे प्रति वर्ष लगभग 63 करोड़ (जो देश की कुल जनसंख्या की आधी है) यात्रियों को सस्ती एवं सुविधाजनक परिवहन सेवाएं उपलब्ध हो रही है। परिवहन निगम यात्री उनमुखी सेवाऐं जहाँ प्रदान करता है वहीं निरन्तर अपने बस स्टेशनों को आधुनिक बनाने की ओर भी सतत् प्रयासरत है। इसी के अन्तर्गत कुल 63 बस अड्डे/कार्यशालाओं का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिसमें पुराने बस स्टेशनों को तोड़कर उन्हें समस्त नयी तकनीकी एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है। इनमें से वर्तमान में 19 बस स्टेशन पूर्ण रूप से आधुनिक बनाये जा चुके है।

इस बस टर्मिनल की ये हैं विशेषताये

➡इस टर्मिनल पर 50 बसो की भूमिगत पर्किग की व्यवस्था।

➡50 बसों हेतु प्लेटफार्म की व्यवस्था।

➡इस टर्मिनल में लगभग 750 बसों का संचालन प्रारम्भ हो रहा है।

➡लगेज चेकिंग हेतु स्कैनर।

➡यात्री प्लेटफार्म पर ऐटोमाईजर व्यवस्था द्वारा तापमान संतुलन।

➡सेंसर के माध्यम से चालक को प्लेटफार्म ज्ञात होगा।

➡यात्रियों हेतु मर्डन वैटिग हाल।

➡निःशुल्क ठडें पेयजल की व्यवस्था।

➡मार्डन टायलेट की व्यवस्था।

➡फूडकोर्ट की व्यवस्था।

➡बैंक, पोस्ट आफिस एवं एटीएम की व्यवस्था।

➡यात्रियो की सुविधा हेतु लिफ्टों की व्यवस्था।

➡यात्रियों की सुरक्षा हेतु अन्डर पास की व्यवस्था।

➡विभिन्न स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड।

➡आधुनिकत्म उदघोषणा यंत्र।

➡इस बस टर्मिनल को सीधे मेट्रो स्टेशन से जोड़ा गया है।

राज्य सरकार के संकल्प अनुसार आमजनों को उच्चतर एवं आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए परिवहन निगम, लखनऊ, कानुपर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली सहित 21 नवीन अवस्थापनाओं को पी.पी.पी. माॅडल पर विकसित करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर चुका है, जिन्हें परिवहन निगम द्वारा जन सामान्य के प्रयोग हेतु वर्ष 2020 में प्रारम्भ करने का लक्ष्य रखा है।

उत्तर प्रदेश सरकार की एक अन्य महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत जन-जन तक यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के असेवित गांव को बस सेवा से जोड़े जाने का संकल्प था। इस संकल्प की पूर्ति भी परिवहन निगम द्वारा करते हुए वर्ष 2017-18 तक 9652 गांवों तक परिवहन निगम की बस सेवा संचालित करा दी गयी है। मुख्यमंत्री के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विशेष रूप से 2 बसों का शुभारम्भ किया गया, जो स्वामी नारायण मन्दिर छपिया (गोण्डा) से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक संचालित होंगी।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने किया एसी मॉडल बस टर्मिनल आलमबाग का लोकार्पण

ये भी पढ़ें- लखनऊ: डॉयल 100 के दारोगा ने खुद को गोली से उड़ाया, सरकारी आवास में मिला शव

ये भी पढ़ें- लखनऊ के सचिन दुबे सेना में बने लेफ्टिनेंट, परिवार वाले खुशी से हुए गदगद

ये भी पढ़ें- लखनऊ: अवैध संबंधो के शक में पति ने की धारदार हथियार से पत्नी की हत्या

ये भी पढ़ें- बिजनौर: गरीब माँ ने आर्थिक तंगी के चलते 2 लाख में बेच दी बेटी

ये भी पढ़ें- सुसाइड वाले दिन सुबह 7:30 बजे राजेश को ATS दफ्तर से किसका आया था फोन

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर महिला ने मासूम बेटी संग किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- प्रमुख सचिव पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभषेक गुप्ता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हमारी खबर पर गांव में लगे हैंडपंप, ग्रामीणों ने बोला थैंक्यू

ये भी पढ़ें- लखनऊ: हॉस्टल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में केजीएमयू में तीन बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- श्रावस्ती जिला में 100 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर डंके की चोट पर कर रहे इलाज

ये भी पढ़ें- पत्रकारों पर लगा गांजा तस्करों से 5 लाख रुपये मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

अधिवक्ताओं ने फूंका वित्तमंत्री का पुतला

Bharat Sharma
6 years ago

हाईस्कूल के छात्र ने ट्रेन आगे कूदकर की आत्महत्या, कल शाम से था घर से गायब, प्रेम प्रसंग के कारण युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, कई टुकड़ो में बंटा युवक का शरीर, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर रेलवे फ्लाई ओवर की घटना ।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

वसीम रिज़वी फर्जी राजनीति कर रहे है-इक़बाल अंसारी

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version