उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते ही अयोध्या और मंदिर से जुड़ा मुद्दा गरमा गया है। एक ओर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राम मंदिर और बाबरी मस्जिद से जुड़े दोनों पक्षों को आपस में बात कर इसे सुलझाने के लिए कहा है। वहीं नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अयोध्या में बनने वाले रामायण संग्रहालय से जुड़ा अहम फैसला लिया है।

रामायण संग्रहालय के जमीन आवंटित

  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने संकल्प पत्र से जुड़े सभी वादे पूरे करने की तैयारी कर ली है।
  • वह एक-एक कर प्राथिकताओं के आधार पर अपनी योजनाओं को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं।
  • इसी बीच उन्होंने अयोध्या में बनने वाले रामायण संग्रहालय से जुड़ा अहम फैसला लिया है।
  • उन्होंने रामायण संग्रहालय के लिए 20 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है।
  • बता दें कि इस रामायण संग्रहालय की योजना की नींव बीजेपी पहले ही रख चुकी है।
  • गत वर्ष राम जन्भूमि से 15 किलोमीटर की दूरी पर 25 एकड़ की जमीन की इसके लिए पहचान की गई थी।
  • केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 225 करोड़ रुपये आवंटिक किये थे।
  • इस संग्रहालय में रामायण के सभी प्रसंगों का लाइव प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
  • संग्राहलय के लाइब्रेरी में हर भाषा में लिखी गई रामायण उपलब्ध होगी।
  • मीडिया में मंगलवार को संग्रहालय के लिए जमीन आवंटन को लेकर काफी चर्चा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें