मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया तहसील का लोकार्पण, मुख्यमंत्री ने किया ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से किया हैसियत प्रमाण पत्र और विरासत ऑनलाइन प्रणाली का शुभारंभ.

सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन :-

  • सभी को बधाई देता हूं अपनी शुभकामनाएं देता हूं.
  • आम जनमानस को इससे बहुत सी सुविधाएं होंगी.
  • आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है.
  • 350 तहसील है और 830 विकासखंड है.
  • आम जन को योजनाओं के साथ जोड़ता है तहसील भवन.
  • लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराता है.
  • समय बद्ध तरीके से आने वाले समय में काम पूरे होंगे.
  • डेढ़ वर्ष पहले सत्ता संभालते समय संगठित अपराध बढ़े हुए थे.
  • हम लोगों ने टीम वर्क से काम किया.
  • संगठित अपराध और राजनीतिक संरक्षण में चल रही अपराधिक गतिविधियों को समाप्त करने का काम किया.
  • खेत और मेड विवाद में होने वाली हत्याओं को कैसे रोका जाए यह एक चुनौती है.
  • हैसियत प्रमाण पत्र कितनी परेशानी होती थी.
  • लोगों को कई कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ते हैं.
  • ऑनलाइन के माध्यम से जल्द से जल्द प्रमाण पत्र मिल सकेंगे.
  • ऑनलाइन प्रक्रिया को और तेजी से प्रभावी बनाया जाएगा.
  • आबादी हमारी ज्यादा है और युवा में सबसे ज्यादा है.
  • प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ रही है.
  • आगामी दिसंबर में एक लाख करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश में होगा.
  • प्रदेश में परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किए हैं.
  • स्वावलंबन के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं.
  • तहसील दिवस को संपूर्ण समाधान दिवस के रूप में कैसे प्रभावी कर सके इस पर विचार करना होगा.
  • टेक्नोलॉजी के दम पर लोगों को एहसास होना चाहिए कि उसके काम हो रहा है.
  • फरियादी की जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान तहसील दिवस पर हो.
  • जमीन की कीमत बढ़ने के बाद विवाद भी बड़े हैं.
  • हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में इन समस्याओं का समाधान हम कर सकेंगे.
  • कौशल किशोर और अविनाश त्रिवेदी को बहुत-बहुत बधाई जिन्होंने लगातार प्रयास किया.
  • अन्य सभी व्यवस्थाओ को भी टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जाएगा.
  • आम जनता को सुविधाएं दिलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें