राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउंड में सोमवार सुबह “पीएसी स्थापना दिवस समारोह” में जश्न देखते ही बन रहा था। यहां 2 दिनों तक चलने वाले समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया।मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली इस दौरान पीएसी के जवानों ने करतब दिखाए। इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा, एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार, आईजी नवनीत सिकेरा, जिलाधिकारी कौशल राज, आईजी सेंट्रल जोन ए. सतीश गणेश सहित तमाम पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे।

बता दें कि पीएसी ग्राउंड में दो दिन तक चलने वाले स्थापना दिवस समारोह में का शुभारंभ CM और डीजीपी पहुंचे थे। दो दिवसीय समारोह में सीआरपीएफ, एसएसबी और पीएसी के बैंड का प्रजेंटेशन होगा। इसके अलावा अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। पीएसी के द्वारा ग्राउंड में ही सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। स्थापना दिवस के पहले दिन गॉड ऑफ ऑनर, बैंड प्रदर्शन, बच्चों की परफॉर्मेंस, पावर योगा, मलखम्ब का प्रदर्शन और तीरंदाजी, एक मिनट ड्रिल, कमांडो और एसडीआरएफ का प्रदर्शन हुआ।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जवानों की टुकड़ियों के किया मंत्रमुग्ध[/penci_blockquote]
पीएसी ग्राउंड में पुलिस के जवानों की टुकड़ियां एक सी ड्रेस में देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे। उनकी कदमताल देखकर राहगीर रुकने को मजबूर हो गए। इसके अलावा पीएसी के जवानों को बैंड बजाते हुए देख कई लोगों ने इस अद्भुत पल को कैमरे में कैद किया। फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान पुलिस के घुड़सवार भी मौजूद रहे। पीएसी के जवानों की टुकड़ियां कदम ताल मिलाकर एक के पीछे एक चल रहीं थीं। पीएसी जवान आगे बढ़ रहे थे, ठीक इनके पीछे पीएसी की बैंड टोली भी देश भक्ति के गानों को सुनाते हुए समारोह को और भव्य बना रही थी। सारे जहां से अच्छा की धुन पर पर राहगीरों और दर्शकों ने तालियों से स्वागत किया। परेड में पीएसी जवानों की टोली आगे बढ़ती रही, वहां मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इनका स्वागत किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें