उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे। योगी आदित्यनाथ का सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह आज 2.30 बजे स्मृति उपवन में आयोजित होगा। इसकी तैयारियों का जायजा लेने सुबह खुद योगी स्थल का मुआयना करने पहुंचे गए। योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ठ अतिथि पहुंच रहे हैं।

शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंच रहे दिग्गज

  • पीएम नरेंद्र मोदी स्मृति उपवन शपथ ग्रहण समारोह स्थल में मच पर पहुंच गए हैं।
  • उनके साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक भी मंच पर मौजूद हैं।
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पहुंच कर पीएम का स्वागत किया।
  • वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शपथ ग्रहण मंच पर पहुंच गए हैं।
  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी मंच पर पहुंच चुके है।
  • वह योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
  • केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू भी शपथ समारोह में शामिल हो चुके हैं।
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रामन सिंह शपथ ग्रहण मंच पर पहुंच चुके हैं।
  • उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शपथ समारोह में शामिल होने लखनऊ आ चुके हैं।
  • गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंच चुके हैं।
  • गोवा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भी इस शपथ समारोह में पहुंच चुके हैं।
  • राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंच चुकी हैं।
  • महाराष्ट्र के सीएम देवेन्‍द्र फड़णवीस भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
  • शपथ ग्रहण स्थल स्मृति उपवन में महंत दिव्यागिरि भी पहुंच चुकी हैं।
  • सांसद साक्षी महाराज शपथ ग्रहण स्थल स्मृति उपवन पहुंचे चुके हैं।
  • असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल मंच पर पहुंच चुके हैं।
  • सोनोवाल भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच चुके हैं।
  • झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं।
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लखनऊ पहुंच गए हैं।
  • शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पहुंच गए हैं।
  • वहीं मंच पर सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहुंच चुके हैं।
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी शपथ ग्रहण स्थल पहुंच गए हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें