मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुँचे

सुल्तानपुर

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज एक दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुँचे योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया योगी ने सुल्तानपुर की जनता को दीपावली का उपहार दिया दरअसल यह उपहार सुल्तानपुर जिले में बन रहे राजकीय मेडिकल कालेज के रूप में दिया ,आपको बताते चले कि सुल्तानपुर की जनता की कई वर्षों से मांग थी की उनके जनपद में अपना मेडिकल कालेज खुले आज मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उस को हरी झंडी दिखाई ,अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों की खूब धुलाई की योगी ने कहा कि जब से केन्द्र में मोदी की सरकार बनी है तब से पूरे देश मे विकास की गंगा बह रही है पहले की सरकारों पर तंज कसते हुये मुख्यमंत्री ने कहा पहले एक परिवार दिल्ली में बैठकर और दूसरा लखनऊ में बैठ कर सत्ता का मजा लेता था,पहले की सरकारों में आये दिन घोटाले होते थे पर पिछले साढ़े चार वर्षों में उत्तरप्रदेश की सरकार ने विकास करके दिखाया है आज हर गरीब को अनाज मिल रहा है अपना घर मिल रहा है बिजली का कनेक्शन है माताओ बहनों को गैस सिलेंडर मिल रहा किसी के साथ कोई भेदभाव नही हो रहा है,योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का फायदा सबसे ज्यादा सुल्तानपुर के किसानों को मिला है किसानों को जमीन अधिग्रहण मे चारगुना भुखतान मिला है योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की बड़ाई करते हुए कहा कि आने वाले समय इमरजेंसी में इस एक्सप्रेसवे पर हवाईजहाज उतारा जा सकता है।

Report -Gyanendra

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें