लखनऊ: वैज्ञानिक को किसानी की दिशा में अधिक शोध करना चाहिए- सीएम योगी
Shivani Awasthi
chief minister yogi speech in scientific-honors-ceremony
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज वैज्ञानिक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. लोकभवन में आयोजित वैज्ञानिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे.मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
मुख्यमंत्री योगी का संबोधन:
सभी वैज्ञानिकों और युवा वैज्ञानिकों को सम्मानित होने पर बधाई.
समाज को सम्मान जनक तरह से जीने में विज्ञान की बड़ी उपयोगिता है.
पहली बार ऐसा हुआ है कि खेती को विज्ञान से जोड़ा गया है.
धरती माता को सॉइल हेल्थ कार्ड से जोड़ा गया है.
बड़ी मात्रा में पेस्टिसाइड्स और केमिकल के फर्टिलाज़र को बंद किया गया.
विज्ञान की सोच ने मानवता में कितना फर्क दिखाया है.
एक समय भीषण खाद्यान संकट था, लेकिन देश ने नई क्रांति की और आत्मनिर्भरता हासिल की.
लाल बहादुर शास्त्री जी ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था.
विज्ञान की सोच को हमने खेती किसानों के लिए पहले सही से नहीं किया.
नहीं तो किसानों के जीवन मे और भी खुशहाली ला सकते थे.
आज भी इसकी जरूरत है.
किसान वैज्ञानिक को किसानों के दिशा में अधिक शोध करना चाहिए.
पहले लोगो के लिए मोबाइल सपना होता था लेकिन आज सभी लोग मोबाइल उपयोग कर रहे हैं।