प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने आज सहारनपुर मामले में लापरवाही की बात स्वीकार की है. सहारनपुर मामले में उन्होंने कहा कि लोकल प्रशासन लापरवाही से ही मामला बढ़ा है. इसके चलते डीएम और एसएसपी पर उचित कार्यवाही भी की गई है. प्रमुख सचिव गृह ने ये भी कहा कि समय रहते घटना पर काबू पाया जाता तो हालात ऐसे न होते.

प्रमुख सचिव गृह ने जिलों के DM,SSP को लगायी फटकर-

  • सहारनपुर हिंसा को लेकर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने आज बड़ा बयान दिया है.
  • गौरतलब हो कि कानून व्यवस्था को लेकर आज एक बैठक आयोजित की गई थी.
  • ये बैठक लगभग 3 घण्टे तक चली.
  • इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार ने जिलों के DM और SSP को फटकर लगायी.
  • उन्होंने कहा कि जेलों में बंद अपराधियों पर नजर रखी जा रही.
  • साथ ही मोबाइल फोन इस्तेमाल पर कार्यवाही की जा रही है.
  • कई जिलों में बढ़े अपराध पर सख्त नाराज़गी जताई.
  • साथ ही जिले के अफसरों को सख़्त निर्देश भी दिए.

अफसरों को दिए गए ये निर्देश-

  • भूमाफियाओं के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जाए.
  • खनन माफियाओं के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए.
  • हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए.
  • साथ ही अवैध कब्जेदारों के ख़िलाफ़ भी कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए.
  • शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये.
  • घटनाओं का तत्काल खुलासा किया जाये.
  • अपराधियों की मदद करने वालों को चिन्हित किया जाए.
  • पब्लिक मीटिंग पर ध्यान देना चाहिये.
  • जनता का आत्मविश्वास बढ़ाया जाए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें