प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने मिनीस्टीरियल कर्मचारी संघ द्वारा प्रकाशित ‘स्मारिका’ पुस्तक का  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में विमोचन किया !

मिनीस्टीरियल कर्मचारी संघ ने प्रमुख सचिव को सौपां ज्ञापन

  • मिनीस्टीरियल कर्मचारी संघ ने प्रमुख सचिव को कुछ मुद्दों पर ध्यान देने के लिये एक प्रार्थना पत्र सौपां !
  • लंबित लिपिकीय संवर्ग से सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नति हेतु एक ज्ञापन दिया !
  • जिसमें 05 वर्ष की निर्धारित अर्हता की शिथिल करने के सम्बन्ध में प्रस्ताव !
  • शासन स्तर पर लंबित लिपिक संवर्ग के पुर्नसंरचना का प्रस्ताव !
  • लिपिक संवर्ग के वंचित कार्मिकों को भी एक-एक-समाचार पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में प्रस्ताव !
  • प्रमुख सचिव का आशीर्वाद अपेक्षित है !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें