मुख्य सचिव राहुल भटनागर(chief secretary rahul bhatnagar) ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. राहुल भटनागर ने अधिकारियों को लंबित मामलों की विभागवार लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं.

लंबित मामलों की विभागवार बने लिस्ट:

  • सभी अधिकारियों को मुख्य सचिव ने आज निर्देश जारी किया.
  • उन्होंने कहा कि सभी वादों की विभागवार लिस्ट तैयार की जाये.
  • इसके अलावा न्यायालय में विभागीय पक्ष समय से रखने को सुनिश्चित किया जाये.
  • उन्होंने इसके अलावा अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए हैं.
  • प्रति शपथ-पत्र समय से न रखने पर अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा.
  • उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
  • भटनागर ने कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की जाये.
  • ये नोडल अधिकारी मामलों का निपटारा करने में भूमिका निभाएंगे.
  • इसके अलावा उन मामलों की लिस्ट अलग से बनाई जाये जिसके कारण विकास कार्य रुक रहे हों.
  • मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि सभी लिस्ट को विभाग के के वरिष्ठ अधिकारी चेक करें.
  • इसके साथ ही इन मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रयास जारी रहे.
  • कोई भी मामले विकास कार्य को न प्रभावित करें, इसे सुनिश्चित किया जाए.

Private: दिल में आरमां है उनके भी आसमान को छूने के, आओ उन्हें पंख दें!

योगी सरकार गरीबों को समर्पित है, गुंडे यूपी छोड़ दें: श्रीकांत शर्मा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें