उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कुम्भ मेला-2019 की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में निर्देश दिये हैं कि आगामी कुंभ मेला के सफल आयोजन के लिए कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों के लिए अवशेष विभागीय प्रस्तावों व योजनाओं की स्वीकृति अधिकतम अप्रैल माह में आयोजित बैठक में प्रस्तुत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

रामबाग रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण

मुख्य सचिव राजीव कुमार कहा कि विगत बैठकों में प्रस्तावित प्रस्तावों एवं योजनाओं की दी गई स्वीकृतियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां समय से संपादित कराकर कार्यों को धरातल पर प्रारम्भ कराते हुये निर्धारित अवधि में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद इलाहाबाद के मेला क्षेत्र में वाटर सप्लाई हेतु पाइप लाइन की लेईंग, ड्रेनेज का कार्य, रोड वाटरिंग, डी-वाटरिंग सहित मेला क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर पेयजल व्यवस्था हेतु स्वीकृत धनराशि का उपयोग पारदर्शिता के साथ कराते हुये आवश्यक कार्य प्राथमिकता से कराया जाना तय हो। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि कुंभ मेलें में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यातायात प्लान के अनुसार चयनित 34 सड़कों का जीर्णोंद्धार एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों हेतु स्वीकृत धनराशि का उपयोग कराकर निर्माण कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये जायें।

मुख्य सचिव ने आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कुम्भ मेला-2019 में कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा कर प्रस्तावित परियोजनाओं की परिक्षण के बाद स्वीकृति देने के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में चैफटका से झलवा के बीच 4 लेन आर0ओ0बी0 का निर्माण तथा इलाहाबाद-हण्डिया मार्ग पर जगतपुर के पास 2 लेन आर0ओ0बी0 का निर्माण, उत्तर-मध्य रेलवे के अन्तर्गत तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु नैनी व छिवकी स्टेशन हेतु विश्रामालय एवं शौचालय आदि का निर्माण प्राथमिकता से कराते हुए जरूरत के अनुसार प्लेटफार्मों का विस्तार कराये जाने के लिए दी गई स्वीकृति के अनुसार कार्य प्राथमिकता से कराये जायें। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल से आने व जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु रामबाग रेलवे स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराये जाने के लिए प्रस्तावित प्रस्ताव के अनुसार नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जाये।

राजीव कुमार ने पूर्वांचल व देश-विदेश से आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए झूंसी में प्रस्तावित हैलीपैड हेतु आवश्यक कार्यवाही जल्द पूरी कराते हुये जरूरी काम शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कुम्भ में सुगम यातायात के लिए इलाहाबाद के चिन्हित मार्गों का स्वीकृतियों के आधार पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराने के लिए निर्माण कार्यों में गति लायी जाये।

बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव राजस्व सुरेश चन्द्रा, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव सिंचाई टी0वेंकटेश, मण्डलायुक्त इलाहाबाद आशीष कुमार गोयल सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

माया-अखिलेश के गठबंधन को ममता ने दिया समर्थन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें