Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शादी समारोह की आतिशबाजी से झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जला मासूम

child burnt alive fire breaks out

child burnt alive fire breaks out

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में हो रही आतिशबाजी झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब परिवार के लिए काल बन गई। यहां आतिशबाजी की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। झोपड़ी में सो रहा एक किशोर आग की लपटों में घिरकर चीखता चिल्लाता रहा, लेकिन असहाय लोगों ने उसे बचा नहीं पाया। आखिरकार उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई।

लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर काफी लेट पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जब तक आग बुझाई तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। वहीं आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों को कहना है कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी काफी देर से मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने दुःखी परिवार को उचित मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ये घटना श्यामनगर कॉलोनी की है।

जानकारी के मुताबिक, ठाकुरगंज के श्यामनगर कॉलोनी में लालबाग पैलेस लॉन है। यहां रविवार को एक शादी समारोह का आयोजन था। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में आतिशबाजी की चिंगारी लॉन से करीब 100 मीटर दूर स्थित एक झोपड़ी में जा गिरी।

इससे झोपड़ी में सो रहे एक किशोर की जिंदा जलकर मौत हो गई। थाना प्रभारी ठाकुरगंज ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब 1230 बजे पुलिस को मिली थी। वह पुलिस बल के साथ मौके पर गए तब तक दमकल भी आ गई। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई तो झोपड़ी में बच्चा मृत पाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि सरदारी खेड़ा उन्नाव जिला में रहने वाले रामसागर पासी यहां एक खाली प्लाट को किराये पर लेकर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। वह यहां कबाड़ का कारोबार कर रहे थे। उनके साथ उनका बेटा सुजीत पासी (15), चचेरा भाई और 4 लेबर काम करते थे। रामसागर ने पुलिस को बताया कि रविवार को 10 बजे सब्जी रोटी खाने के बाद सभी सो गए थे।

अचानक आग लगने से सभी लोग झोपड़ी से भाग गए। सबने समझा कि सुजीत भी भाग गया होगा। लेकिन डीजे के शोर में उसकी आवाज दब गई। जब पुलिस ने आग बुझाई तो सुजीत मृत पाया गया। ये देखकर पिता की चीख निकल गई। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने शादी समारोह में आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने का आरोप लगाया है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

Related posts

एक क्लिक पर देखिये लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर!

Sudhir Kumar
7 years ago

नाले में बहे 100-100 के नोट पाने के लिये लोगों में मची लूट !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

बाबरी प्रकरण: CBI कोर्ट में सुनवाई शुरू!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version