यूपी के मेरठ जिले में चुनाव ड्यूटी से लौटी एक महिला कांस्टेबल गुरुवार को मेरठ के एसएसपी की चौखट पर छुट्टी की दरखास्त लेकर घंटो रोती रही।

  • इस महिला की डेढ़ साल की बेटी का हाथ टूट गया था जिसे डाक्टर के पास ले जाने के लिए महिला को छुट्टी की दरकार थी।
  • विभाग उसे छुट्टी नहीं दे रहा था।
  • इस मामले की भनक जब uttarpradesh.org को लगी तो हमने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर डीजीपी कार्यालय के आलाधिकारियों को अवगत कराया।
  • इसके बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित महिला सिपाही को बेटी के इलाज कराने के लिए 6 माह का अवकाश दे दिया है।
  • हमारे द्वारा उठाये गए मुद्दे पर जब उसे छुट्टी मिल गई तो महिला ने हमारी टीम का शुक्रिया कहा है।

यह है पूरा मामला

  • दरअसल मेरठ एसएसपी की चौखट पर गुरुवार को एक महिला सिपाही अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची का इलाज कराने के लिए छुट्टी मांगने पहुंची थी।
  • मासूम बच्चे को लेकर महिला कांस्टेबल रोती रही लेकिन एसएसपी ने उसे इलाज के लिए छुट्टी नहीं दी।
  • महिला एथलीट मीना चौधरी ने बताया कि वह 15 फरवरी को जब चुनाव ड्यूटी पर थी तो उसकी डेढ़ साल की मासूम बच्ची छत से गिर पड़ी थी।
  • गनीमत रही और बच्ची की जान बच गयी।
  • ड्यूटी से लौटी मीना को अपने बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाना था इसके लिए उसे छुट्टी चाहिए थी।

  • लेकिन मेरठ के एसएसपी जे. विन्द्र गौड़ की चौखट पर उसे छुट्टी के बदले इलाज से पहले ही बीमार बच्ची का प्रमाण-पत्र चाहिए था।
  • मीना का सवाल है कि जिस विभाग में वह अपने परिवार के लिए आयी।
  • उस परिवार के लिए उसकी नौकरी काम न आये तो ऐसी नौकरी किस काम की।

  • मौके पर मौजूद हमारी टीम ने जब इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
  • इसके बाद महिला सिपाही को छह माह के लिए अवकाश दे दिया गया।
  • इसकी ट्विटर के जरिये पुलिस ने पुष्टि की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें