बुखार के चलते उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद उसके परिजनों में मातम का माहौल है। बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक के क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ कर डाली। चिकित्सक ने क्लीनिक पर हमला करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]डॉक्टर पर बच्चे का इलाज समय पर ना करने का आरोप[/penci_blockquote]

जानकारी के अनुसार मोहल्ला इंद्रा नगर निवासी एक युवक का सात वर्षीय बच्चा रिहान चार दिन पूर्व बुखार की चपेट में आ गया था। शुक्रवार को उपचार दौरान मेरठ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने सरधना में तहसील रोड पर डॉ आरिफ के क्लीनिक में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।

आरोप था की यदि डॉक्टर समय से देख कर उपचार करता तो उनका बच्चा बच सकता था। उधर डॉ आरिफ ने बताया की वह मेरठ गया हुआ था उसके पीछे ही उसके क्लीनिक में तोड़फोड़ की गयी है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]तोड़फोड़ की साड़ी घटना सीसीटीवी पर हुई कैद[/penci_blockquote]

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। डॉ आरिफ ने बताया की इस बच्चे की तबियत चार दिन पहले ख़राब हुई थी। जिस समय बच्चे के परिजन मेरे पास लेकर आए थे उस समय भी में क्लिनिक पर नहीं था।

जिसके चलते बच्चे को पास के ही मेडिकल स्टोर से उसके परिजनों ने दवाई ली थी। अगले दिन जब डॉक्टर के पास आए तो उसने बच्चे को देख कर स्टोर से खरीदी गई दवाई देखी जो बुखार की ही थी। उसी दवाई को पिलाने के लिए कहकर वापस भेज दिया था।

डॉक्टर ने खुद को बताया बेक़सूर:

जिसके बाद शुक्रवार की सुबह बच्चे को लाया गया उस समय नहाने व तैयार होने में कुछ समय लगा तो बच्चे के साथ आए लोगों ने उसके घर में घुसकर गालियां दी जिसके बाद उसने बच्चे को मेरठ  लेजाने की सलाह दे दी थी।

डॉक्टर ने बताया की, “बाद में पता चला की बच्चे की उपचार के दौरान मेरठ के अस्पताल में मौत हो गयी है। इस पुरे मामले में मेरा कोई कसूर नहीं है।”

इसके बाद भी बच्चे के परिजनों ने उसकी गैर मौजूदगी में उसके क्लिनिक में घुसकर तोड़फोड़ की है। इस मामले में थाने में तहरीर दे दी गई है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पहचान कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

सरधना से सादिक़ खान के साथ अहमद हुसैन की रिपोर्ट

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”मेरठ न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें