- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना मटसैना क्षेत्र गांव खेड़ा सिकैरा निवासी कुलदीप का करीब दो वर्षीय बालक आज सुबह किसी तरह पास ही स्थित बोरवेल में गिर गया था।
- आनन फानन में जिला प्रशासनिक टीम को सूचना दी गई। मौके पर तुरंत टीम पहुँच गई.
- वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम में एसीएमओ संग जिला अस्पताल से डॉ राहुल जैन, फार्मासिस्ट जगदीश कुमार अपनी टीम संग पहुँचे।
- चूंकि बोरवेल में बच्चा बीच मे कहीं मिट्टी आने से अटक गया था तो जल्दी कुछ घंटे में बाहर निकाल लिया गया।
- डॉ राहुल जैन ने उसका चेकअप किया।
- बच्चा बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित है।
- ग्रामीणों ने सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया.
फ़िरोज़ाबाद: बोरवेल में गिरा बच्चा, प्रशासनिक टीम ने सुरक्षित निकाला बाहर

child dropped in Borewell administrative team saved