एक तरफ जहाँ यूपी की योगी सरकार सर्व शिक्षा अभियान चला रही है. जिससे प्रदेश के बच्चे शिक्षित हो सकें. लेकिन इसका सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर कितना असर है इसकी बानगी कानपुर के एक सरकारी प्राइमरी जूनियर स्कूल में देखने को मिली . बता दें की पनकी के गंभीरपुर स्थित सरकारी प्राइमरी जूनियर स्कूल में बच्चो के हाथों में कॉपी पेन की जगह झाड़ू थमा दी गयी. इस दौरान जब मीडिया का कैमरा चला तो बाद में बच्चों को आनन फानन में पढ़ाने के बैठा दिया गया.
बच्चों को दी जाने बाली सामग्री भी पडी है कूड़े के ढेर में-
- प्रदेश भर में 1 जुलाई से स्कूल खुल गए हैं.
- इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों को स्कूल बैग वितरित कर के सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत की थी.
- इस अभियान का सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर कितना असर है इसकी बानगी कानपुर के पनकी स्थित एक सरकारी प्राइमरी जूनियर स्कूल में देखने को मिली.
- बता दें कि स्कूल खुलने का आज तीसरा दिन है.
- जिसके चलते स्कूलों में बच्चो के उपस्थिति की संख्या बहुत ही कम है.
- लेकिन स्कूल में आज पढ़ाई की जगह बच्चों के हाथ में झाड़ू देकर सफाई करवाई जा रही है.
- यही नही झाडू लगाने के साथ ये बच्चे कूड़ा भी फेंक रहे हैं.
- इस दौरान स्कूल के अधिकतर बच्चे जहाँ खेलते हुए नजर आये.
- वही स्कुलो में बच्चों को दी जाने बाली सामग्री भी कूड़े के ढेर में पडी नज़र आई.
- बता दें कि इस दौरान जब हमारी टीम स्कूल पहुंची तो हड़कंप मच गया.
- इस दौरान जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उनका कहना था कि स्कूल में बच्चे बहुत कम आ रहे है.
- 93 बच्चो में मात्र 10 बच्चे ही स्कूल आये है जो कि चिंता का विषय है.
- वहीँ बच्चों से सफाई करवाने के सवाल पर भी प्रिंसिपल साहब ने सफाई दी.
- स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की कमी की वजह से बच्चों से सहारा लिया गया.
- आखिर सफाई कैसे होगी बस थोड़ी सी मदद ली गयी.
- उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....