यूपी के कानपुर जिले में बिहार से तस्करी (children trafficking) करके बांदा ले जाए जा रहे 4 बच्चों को चाइल्ड लाइन सोसाइटी के लोगों ने पकड़ लिया। पूछताछ में जब मामला संदिग्ध लगा तो संस्था के लोगों ने तत्काल बाबूपुरवा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय अपना पल्ला झाड़ लिया।

ये भी पढ़ें- PM के एयरपोर्ट से निकलते ही ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था!

क्या है पूरा मामला

  • मामला झकरकटी बस अड्डे का है यहां आज मिंटू नाम का युवक 4 नाबालिग बच्चों को साथ लेकर बस से बांदा जा रहा था।
  • तभी चाइल्ड लाइन के लोगों की इस पर नजर पड़ी और उन्होंने युवक को बच्चों के साथ पकड़ लिया।
  • बच्चों ने बताया कि उन्हें 2 हजार से लेकर 5 हजार तक खरीदा गया है।

ये भी पढ़ें- SSP-एएसपी की तकरार का वीडियो: जांच के दिए गए आदेश!

  • उनसे नेशनल हाइवे की सफाई कराने के लिए लाया गया है।
  • इस मामले में जब एनजीओ की सूचना पर बाबूपुरवा पुलिस पहुंची तो कार्रवाई के बजाय पुलिस बोली मामला यहां का नहीं बल्कि बिहार में दर्ज होगा।
  • संस्थाकर्मियों की माने तो वे मामले में (children trafficking) तहरीर बाबूपुरवा थाने में देंगे और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आला अधिकारियों को सूचित कर मामले को हर हाल में दर्ज कराएंगे।

ये भी पढ़ें- वीडियो: पुलिस ऐसे जंगलों, खेतों में करती है एनकाउंटर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें