लखनऊ महोत्सव के अंर्तगत अवध शिल्प ग्राम में चल रहे 23वें युवा महोत्सव का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।

युवा महोत्सव के आज अंतिम दिन भी समूह गायन प्रतियोगिता हुई। जिसमें सरस्वतीका ग्रुप के बच्चों ने ऐ मेरे प्यारे वतन, एक्सीलिया ग्रुप के बच्चों ने दिल दिया है। सुर झंकार ग्रुप के बच्चों ने देश मेरा जागो और सिंटी माॅन्टेसरी ग्रुप के बच्चों ने आओं बनाये एक ऐसा देश गीत को सुनाकर लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत की।

इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक में मधुलिका बोस ने राजस्थानी घूमर नृत्य की मनोरम छटा बिखेरी। अभिषेक श्रीवास्तव ने वन्देमातरम् को अपनी सुमधुर आवाज में सुनाकर लोगों में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई तो अंविता वर्मा, परी शाही, शान्हवी वोहरा ने सपनों के दिन है गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

23वें युवा महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राजर्षि शुक्ला जज उपभोक्ता न्यायलय ने जैम, डिबेट, क्वीज, कैरोके सिंगिंग, फैन्सी ड्रेस, बेबी शो, फोक डांस, पोस्टकार्ड मेकिंग, फिल्मी डांस, ड्यूट डांस, क्लासिकल डांस, क्रिएटिव रायटिंग, आरती थाल डेकोरेशन, लैटर राइटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, सिंगिंग फिल्मी, सिंगिंग नाॅन फिल्मी, सिंगिंग ड्यूट, सिंगिंग भजन, भरतनाट्यम, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, कलश सज्जा, रिमिक्स डांस, कथक, शास्त्रीय गायन, मेंहदी, फेस पेन्टिंग, कैरीकेचर,अवधी व्यंजन और समूह गायन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

युवा महोत्सव के संयोजक मयंक रंजन ने बताया कि 6 फरवरी से 8 फरवरी तक तुलसी शोध संस्थान रामलीला ग्राउण्ड ऐशबाग में प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। इसके अलावा उन प्रतिभागियों को भी पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा, जो किन्ही कारणों वश पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित नही हो पाए हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें