चित्रकूट::- पति को जेल से बाहर ले जाने की साजिश रचने में विधायक अब्बास की पत्नी निकहत गिरफ्तार

रगौली जिला जेल में बंद है माफिया मुख़्तार अंसारी का बेटा विधायक अब्बास

तलाशी लेने वाली पुलिस टीम को निकहत ने दी थी परिणाम भुगतने की धमकी

चित्रकूट:

chitrakoot-mla-abbass-wife-nikhat-arrested-for-conspiring
chitrakoot-mla-abbass-wife-nikhat-arrested-for-conspiring

रगौली जिला जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को जेल से बाहर ले जाने की साजिश रचने में पत्नी निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निकहत को शुक्रवार को बंदी मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना अपने पति अब्बास से मिलने जेल पहुंची थी।

गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी जिला जेल रगौली में लगभग दो माह से निरुद्ध हैं। कल जिला जेल में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा छापेमारी की गई । जिसमें अब्बास से मिलने आयी निकहत की तलाशी में मोबाइल समेत कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई। तलाशी के दौरान उसने पुलिस टीम को देख लेने और परिणाम भुगतने की धमकी भी दी । जिसके बाद महिला सिपाहियों द्वारा निकहत को जेल के बाहर से हिरासत में ले लिया गया था। इस मामले में रगौली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह द्वारा कर्वी कोतवाली मे अब्बास की पत्नी निकहत , जेल अधीक्षक अशोक सागर समेत कुछ जेल कर्मियों के विरुद्ध धारा 387,222,186,506,201,120B समेत अन्य कई गंभीर धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें