उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के नुनार गांव में पुलिसकर्मियों(chitrakoot police) द्वारा रात में घुसकर ग्रामीणों को मारा गया था, जिसके बाद पीड़ित ग्रामीण चित्रकूट एसपी के दफ्तर के बाहर डेरा डाले हुए थे।
सांसद और एसपी के बीच हुई तीखी बहस(chitrakoot police):
- उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के मारकुंडी थाने पर रात में घरों पर घुसकर ग्रामीणों को मारने के आरोप लगे हैं।
- जिसे लेकर ग्रामीण एसपी दफ्तर के बाहर डेरा डाले हुए थे।
- ग्रामीणों को नेतृत्व सांसद भैरव प्रसाद कर रहे थे।
- इस दौरान सांसद और चित्रकूट एसपी के बीच मामले को लेकर तीखी बहस हुई।
मानिकपुर थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड(chitrakoot police):
- झड़प के बाद चित्रकूट एसपी ने मानिकपुर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है।
- इसके साथ ही एसपी ने मऊ तहसील के सीओ को मुख्यालय से अटैच किया।
- गौरतलब है कि, सांसद भैरव प्रसाद सैकड़ों ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे थे।
डकैतों के संरक्षण के आरोप के बाद पुलिस ने की थी पिटाई(chitrakoot police):
- मारकुंडी क्षेत्र में पुलिस पर डकैतों के संरक्षण के आरोप लगे थे।
- जिसके बाद पुलिस द्वारा आधी रात में घरों में घुसकर गाँववालों की पिटाई की गयी।
- जिसमें ग्राम प्रधान समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें: 10 साल की बच्ची के बनाये स्केच से हुई रेपिस्ट की पहचान, मिली सजा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#chitrakoot police beats villagers matter
#chitrakoot police beats villagers matter SP suspended police official
#chitrakoot SP suspended police station officer
#SP suspended police official
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले
#ग्रामीणों को पीटने वाले थानाध्यक्ष सस्पेंड
#चित्रकूट
#चित्रकूट जिले
#पुलिसकर्मियों द्वारा रात में घुसकर ग्रामीणों को मारा गया
#मारकुंडी थाना क्षेत्र के नुनार गांव
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार