Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चित्रकूट में ई-लॉटरी से 136 आबकारी दुकानों की प्रक्रिया संपन्न

Chitrakoot Liquor Lottery Allocates 136 retail liquor shops through UP Excise e-lottery

Chitrakoot Liquor Lottery Allocates 136 retail liquor shops through UP Excise e-lottery

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी दुकानों के पारदर्शी व्यवस्थापन हेतु ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया [ Chitrakoot Liquor Lottery ] का आयोजन किया गया। जनपद चित्रकूट में यह प्रक्रिया ऑडिटोरियम भवन सोनपुर, कर्वी में आयोजित की गई। इस प्रक्रिया में नोडल अधिकारी एवं आयुक्त अजीत कुमार, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, सहायक आबकारी आयुक्त अजीत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आवेदक उपस्थित रहे।

आनलाइन लॉटरी प्रक्रिया का सफल आयोजन [ Chitrakoot Liquor Lottery ]

आबकारी विभाग द्वारा संचालित इस ई-लॉटरी प्रक्रिया में जिले की समस्त आबकारी दुकानों का आवंटन पारदर्शिता के साथ किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप, बिना किसी त्रुटि के यह प्रक्रिया पूरी की गई है, जिससे आबकारी दुकान आवंटन में निष्पक्षता बनी रहे।

आवेदनों की संख्या एवं चयनित दुकानें [ Chitrakoot Liquor Lottery ]

जनपद चित्रकूट में ई-लॉटरी के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का विवरण इस प्रकार है:

श्रेणीप्राप्त आवेदन (संख्या)
देशी शराब की दुकानें1241
कंपोजिट शॉप (अंग्रेजी शराब एवं बीयर)654
भांग की दुकानें71

लॉटरी प्रक्रिया के बाद निम्नलिखित दुकानों का सफलतापूर्वक आवंटन किया गया:

श्रेणीआवंटित दुकानें (संख्या)
देशी शराब की दुकानें71
कंपोजिट शॉप (अंग्रेजी शराब एवं बीयर)54
भांग की दुकानें11

भौंरी गांव से तीन आवेदकों का चयन

ई-लॉटरी प्रक्रिया में भौंरी गांव से सर्वाधिक तीन आवेदकों का चयन हुआ। इनमें भौंरी इंडेन एजेंसी के मालिक अभिषेक मिश्रा एवं एचपी एजेंसी कर्वी के मालिक नवीन मिश्रा शामिल हैं। विशेष रूप से इन दोनों भाइयों को तीन आबकारी दुकानों का आवंटन प्राप्त हुआ।

ई-लॉटरी प्रक्रिया में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने प्रक्रिया की निष्पक्षता को और अधिक मजबूत किया। प्रमुख रूप से उपस्थित अधिकारियों में एडीएम उमेश चंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम पूजा साहू, जिला आबकारी अधिकारी सहित आबकारी इंस्पेक्टर एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

आबकारी ई-लॉटरी आवंटन वर्ष 2025-26 हेतु समस्त दुकान [ Chitrakoot Liquor Lottery ]

देशी मदिरा  यहाँ क्लिक करें 

कंपोजिट दुकान यहाँ क्लिक करें 

भांग दुकान यहाँ क्लिक करें 

चित्रकूट जिले में आबकारी दुकानों के आवंटन हेतु ई-लॉटरी प्रक्रिया [ Chitrakoot Liquor Lottery ] का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी एवं निष्पक्ष रही, जिससे सभी आवेदकों को समान अवसर प्राप्त हुआ। शासन की मंशा के अनुरूप, यह प्रणाली आबकारी विभाग के कार्यों को सुगम और निष्पक्ष बनाने में मददगार साबित हो रही है।

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

Related posts

ADG जोन को विधानसभा गेट पर रोका गया!

Kamal Tiwari
8 years ago

छुट्टी मांगने गए सिपाही से थाना प्रभारी ने की अभद्रता

Sudhir Kumar
6 years ago

प्रतापगढ़ : खुले में शौच मुक्त गांव बनाने के लिये लोगों को किया गया जागरूक

Short News
7 years ago
Exit mobile version