Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भारी मात्रा में हिंदुओं से जबरन कबूल करवाया जा रहा ईसाई धर्म

Christianity Forced to Accept Isai Dharm from Hindu Religion People

Christianity Forced to Accept Isai Dharm from Hindu Religion People

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला में बड़े स्तर पर हिंदू धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ईसाई धर्म के लोग इलाके में प्रचार प्रसार कर गरीब और बेसहारा लोगों को बहला फुसलाकर जबरन पैसे देकर ईसाई शर्म कबूल करवा रहे हैं। आरोप है कि ईसाई धर्म के नाम पर ये लोग छल कपट और नशे की गोलियां खिलाकर धर्मपरिवर्तन कराने का पिछले दस सालों से खेल खेल रहे हैं। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से की, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से ये खेल लगातार चल रहा है। हालांकि कथित तौर पर धर्म परिवर्तन करने वाले के मामले में कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके चलते हिंदूवादी संगठनों में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रविवार और मंगलवार को होती है प्रार्थना सभा[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, चंदवक थाना के भुलंडीह में ईसाई केंद्र है। आरोप है कि दुर्गा प्रसाद यादव और उसके कुछ साथी गांव के भोले-भाले अनपढ़ लोगों को बहला फुसलाकर इसाई धर्म को कबूल करा रहे हैं। ये लोग किसी की बीमारी ठीक करने किसी को धन का लालच देकर हिन्दू धर्म को छोड़ने मजबूर कर रहे है। आरोप है कि इतना ही नहीं ये लोग नशे की गोलियां भी खिलाकर हिन्दुओं को बरगला रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार और मंगलवार को इस केंद्र में प्रार्थनासभा का आयोजन किया जाता है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ईसाई धर्म अपनाने का बनाया जाता है जबरन दबाव [/penci_blockquote]
इस प्रार्थना सभा में इलाके के हजारों लोग आते हैं। प्रार्थना सभा में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने का जबरन दबाव बनाया जाता है। इतना ही नहीं भवन के अंदर ईशू की भक्ति के लिए लोगों को समझाया जा रहा था। ईसाइ धर्म छोड़ अन्य धर्मों की बुराई की जा रही थी। मंगलवार को भवन में बड़ी संख्या में लोग ईशू की वंदना करते मिले। इन सभी ने बताया कि इलाज के लिए उन्हें यहां बुलाया गया और ईसाइ धर्म स्वीकार करने का दबाव डाला गया। हालांकि जब भवन में मीडिया ने पुलिस के साथ प्रवेश किया तो यहां मुख्य संचालक नहीं मिले। लोगों ने बताया ईसाई केंद्र संचालक समेत पादरी घर छोड़कर फरार चल रहे हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया केस[/penci_blockquote]
कथित तौर पर धर्म परिवर्तन करने वाले के मामले में कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने का आदेश दिया। कोर्ट ने ये आदेश एक अधिवक्ता के आवेदन करने पर दिया है। इस संबंध में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता बृजेश सिंह ने धारा 156(3) के तहत न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आदेश दिया गया। अधिवक्ता के मुताबिक, भूलनडीह गांव चल रहे एक केंद्र द्वारा प्रार्थना के नाम पर सनातन धर्म से ईसाई मत में छल से धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=A080iAPa_M4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Hindu-Dharm-Parivartan.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र के संचालक दुर्गा प्रसाद यादव, कीरित रॉय और जितेंद्र सहित 271 लोग बीते 10 साल से जौनपुर सहित चार जिलों में सनातन धर्म के खिलाफ प्रचार-प्रवचन कर गरीब और पिछड़ों को धोखा देकर, बहला-फुसलाकर और रुपयों का लालच देकर ईसाई धर्म में शामिल कर रहे हैं। इस पूरे मामले में कोर्ट का आदेश मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी। एसपी सिटी सिटी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी दुर्गा यादव समेत 271 खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश की जा रही है।

रिपोर्टर- तन्मय बरनवाल

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें-” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

कानपुर -पलटे टैंकर से गैस रिसाव से क्षेत्र में मचा हड़कंप

kumar Rahul
7 years ago

मुजफ्फरनगर एसएसपी की इस अनूठी पहल पर चारों ओर सराहना

Bharat Sharma
6 years ago

वीडियो: सेवानिवृत्त फौजी की बेटी लापता, हाइवे पर हंगामा!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version