Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

क्रिसमस-डे 2018 : सादी वर्दी में भी पुलिस का कड़ा पहरा, चप्पे-चप्पे पर CCTV की नजर

क्रिसमस-डे (बड़ा दिन) के अवसर पर राजधानी लखनऊ में एक तरफ चर्च और मॉल सज चुके हैं। दूसरी ओर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। त्योहार के दौरान सार्वजनिक स्थलों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की जांच कर उनकी डिटेल नोट की है। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि क्रिसमस का त्योहार और नए साल के आगमन में जश्न पार्टी शांतिपूर्ण तरीके से बीते इसके लिए पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया है। क्रिसमस से नए साल तक पुलिस को गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया है। एसएसपी ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र व नॉर्थ क्षेत्र में आवंटित अन्य पुलिस बल में 95 उप निरीक्षक, 18 महिला उप निरीक्षक, 80 हेड कांस्टेबल, 162 कांस्टेबल, 81 महिला कांस्टेबल और 4 कंपनी पीएसी लगाई गई है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चर्च, माल से लेकर मंदिरों के बाहर भी पुलिस तैनात[/penci_blockquote]
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को शांति पूर्ण सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात करते हुए समस्त पुलिस अधीक्षक/सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए है। एसएसपी ने बताया कि 25 दिसंबर से एक जनवरी तक काफी भीड़भाड़ रहती है। शहर के प्रमुख मंदिरों में लोगों की भीड़ रहती है। इन दिनों बाहर रह रहे लोग भी अपने घर आते हैं। इसलिए शहर में काफी चहल-पहल रहेगी। इसको देखते हुए भीड़भाड़ वाली जगहों पर उचित मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। साथी ही ट्रैफिक डायवर्जन को भी प्रभावी रूप से लागू किया गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मंदिर, चर्च, मुख्य मार्ग/प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी से नजर [/penci_blockquote]
एसएसपी ने बताया कि लखनऊ में पड़ने वाले शॉपिंग मॉल, भीड़-भाड़ वाले स्थान, मंदिर, चर्च, आदि मुख्य मार्ग/प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी, तथा सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो संदिग्ध वस्तु/संदिग्ध व्यक्तियों पर बराबर नजर रखेगी व साथ ही PAC बल को भी लगाया गया है। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे, व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में शॉपिंग मॉल, भीड़- भाड़ वाले स्थानो, बाजार इत्यादि जगहों पर डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल दस्ते की तैनाती भी की गई है, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी।शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं, जिसके अनुपालन में सम्बंधित द्वारा शराब की दुकानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ब्रेथ ईनालाइजर लगाकर चेकिंग कर चालान की कार्यवाही की जायेगी व शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सादी वर्दी में पुलिस रख रही हुड़दंगियों पर नजर[/penci_blockquote]
एसएसपी ने बताया कि क्रिसमस पर पुलिस के अलावा पीएसी का भी प्रबंध अलग से किया गया है। जितने भी चर्च हैं उन जगहों पर पुलिस की ड्यूटी सादी वर्दी में भी लगाई गई है। क्रिटिकल सिचुएशन से निपटने के लिए डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड टीम, चेकिंग टीम को कहा गया है कि निरंतर जगह-जगह पर चेकिंग करते रहें और उपद्रवियों सहित संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष रूप से चेकिंग करते रहे। एसएसपी ने अपील की है कि त्यौहार को मनाते समय हुड़दंग ना करें ताकि सभी का त्यौहार सकुशल और सुरक्षित व्यतीत हो। एसएसपी ने बताया कि त्यौहार पर शराब के सेवन पर नियंत्रण रहे इसके लिए मंगलवार को क्षेत्राधिकारी और स्थानीय थाना प्रभारी को आबकारी इंस्पेक्टर को भी चेकिंग के लिए संयुक्त रूप से भेजा गया था। कई जगहों पर पुलिस ने शराब की दुकानों की चेकिंग कर उचित निर्देश दिए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

बुलंदशहर गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज!

Kamal Tiwari
8 years ago

शाहजहांपुर : आसाराम मामले में पीड़िता के पिता ने कहा, “आसाराम दया के लायक नही”

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

नकल का अनोखा नजारा, खेत में दारोगा जी पेपर साल्व कर रहे, पुलिस की सह मिलने पर नकलचियों को बल, सामूहिक नकल की दिखी अद्भुत तस्वीर, इंटर-रसायन विज्ञान की परीक्षा में नकल, अतरौली के परीक्षा केंद्र के बाहर नकल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version