राजधानी के कई लोकल रूटों पर सिटी बसों के संचालन के चलते रोजाना यातायात जाम (Traffic Jam) की स्थिति बनी रहती है।

  • ऐसे में सिटी बस प्रबंधन को इन रूटों से सिटी बसों को अन्य मार्गों की तरफ डायवर्ट कर देना चाहिये ताकि शहर में ट्रैफिक जाम जैसी नारकीय स्थिति से काफी हद तक बचा जा सके।

JNU के लापता छात्र नजीब की जानकारी पर CBI देगी 10 लाख रुपये!

एसपी ट्रैफिक ने लिखा पत्र

  • कुछ इन्हीं बिंदुओं को लेकर एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने एक पत्र के माध्यम से सिटी बस एमडी ए रहमान को अवगत कराया।
  • उदाहरण के लिये बर्लिंगटन चौराहा से रॉयल होटल के बीच जब भी विभिन्न रूटों की सिटी बसों का आवागमन होता है।

आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!

  • इससे कभी-कभार काफी देर तक ट्रैफिक जाम हो जाता है।
  • वहीं तर्क यह भी है कि एक तो पहले से ही शहर के सभी प्रमुख रूटों खासकर हजरतगंज, चारबाग, बापू भवन आदि स्थानों पर लखनऊ मेट्रो का कार्य तेजी के साथ हो रहा है।
  • ऐसे में कहीं-कहीं पर वन वे की भी व्यवस्था बनायी गयी है ताकि ट्रैफिक जाम न हो सके।

आजम खान हैं मानसिक विक्षिप्त: मंत्री सुरेश राणा!

  • बहरहाल, सिटी बस एमडी ने इसके लिये दुबग्गा डिपो के एआरएम को यह जिम्मेवारी सुनिश्चित की है।
  • वो एएसपी ट्रैफिक (Traffic Jam) द्वारा दर्शाये गये प्रमुख रूटों की समीक्षा करें कि क्या वाकई में सिटी बसों के आवागमन से शहर में इन स्थानों पर ट्रैफिक जाम हो रहा है।

एक क्लिक पर देखिये भारत वर्ष में कितने हुए रेल हादसे!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें