नगर निगम चुनाव से पहले 16 नगर निगम , 199 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है.

कानपुर की मेयर सीट 21 सालो बाद महिला के लिए आरक्षित हो गई. 1996 में भी महिला सीट होने पर भाजपा प्रत्याशी सरला सिंह मेयर बनी थी. इसके बाद मेयर पद पुरुष और सामान्य वर्ग के लिए ही आरक्षित रहा. बीजेपी और कांग्रेस महिला सीट होने से अपनी अपनी जीत की दावेदारी पेश कर रही है.

चुनाव की घोषणा के बाद शादी में जुटा युवक:

  • वहीँ गाजीपुर में अरक्षित सीटों की सूची आने के बाद कई उम्मीदवारों के चेहरे उतर गए हैं.
  • गाजीपुर में वार्ड नंबर 19 से उम्मीदवारी का दावा पेश करने वाले युवक का कहना कुछ और ही है.
  • युवक का कहना है कि उसने चुनाव की पूरी तैयारी कर रखी थी.
  • लेकिन महिला अरक्षित सीट होने के कारण अब सब धरा का धरा ही रह गया.
  • इसलिए अब युवक सोच रहा है कि शादी कर ली जाये.
  • शादी करने के बाद युवक की पत्नी उम्मीदवार बनकर चुनाव मैदान में उतरेगी.
  • वहीँ जब पूछा गया कि कोई दिक्कत हो गई तब क्या करेंगे?
  • इस सवाल पर युवक का कहना था कि कोई भी दिक्कत होने पर युवक अपनी माता को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमाने उतरेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें