उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव के तहत राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है, गौरतलब है कि, सूबे के निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके तहत पहला चरण बीते 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को शुरू हुआ. दूसरे चरण में 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में लखनऊ नगर निगम के मेयर पद के लिए भी चुनाव होना है. पहले चरण में बदायूं में वार्ड 13 के बूथ संख्या 72 पर मतदान निरस्त हो गया था जो कि आज संपन्न होगा.
वहीँ मतदान शुरू होते ही EVM में खराबी की बात सामने आई है. 

राजधानी में करीब आधा दर्जन से ज्यादा EVM खऱाब

  • विश्वविद्यालय के आर्ट कालेज में EVM मशीन हुई खऱाब.
  • मनकामेश्वर वार्ड में EVM मशीन में खराबी के चलते रुका हुआ है मतदान
  •  टाइगर अकादमी बालागंज में EVM मशीन हुई खराब.
  • 247-248 वार्ड 14 डीपीएस स्कूल में भी मशीन खराब
  • जबकि कई जगह वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर लोगों ने आरोप भी लगाया है.
  • प्राथमिक विद्यालय पुलगामा केंद्र में वोटर लिस्ट से कई नाम गायब.
  • बिना वोट डाले वापस हो रहे लोग, लोगों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप.
  • सआदतगंज लोकमान्य 1451 में भी EVM मशीन खराब.
  • ठाकुरगंज के मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में स्थित महात्मा मेमोरियल में EVM मशीन खराब.
  • काफी देर से मतदान हुआ बाधित.
  • चिनहट के राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज पोलिंग स्टेशन पर मशीन खराब होने से मतदान लगभग डेढ़ घंटे से बाधित रहा.
  • राजधानी में करीब आधा दर्जन से ज्यादा EVM खऱाब
  • मतदान बूथों पर EVM खराब होने से मतदाता नाराज हैं.
  • जबकि DM कौशल राज शर्मा ने EVM बदलने का दिया निर्देश.
  • बूथों पर रुके मतदान कार्यो को शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
  • राजाजीपुरम के सेंट ज़ेवियर स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 1432 में 8 बजे के बाद तक वोटिंग मशीन की सील ही नही लगा पाये.
  • भीड़ होने पर लोगों में गुस्सा फूटा.
  • लखनऊ के ऐशबाग वार्ड में सैकड़ो लोगो के लिस्ट से नाम गायब.
  • ऑनलाइन निर्वाचन की साइट पर लोगो का नाम कर रहा है शो
  • लेकिन वोटर लिस्ट में नही है लोगो के नाम लोगो मे रोष व्याप्त
  • मल्लाही टोला बूथ संख्य 1650-1654 में मशीन खराब.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें