समाजवादी पार्टी में चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे तो सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश और शिवपाल के समर्थक आपस में भिड़ गए। मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने किसी तरह हल्का बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया। दोनों के समर्थकों ने इस दौरान एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को सपा से 6 साल के सपा से निकाल दिया गया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ प्रेसवार्ता करने पहुंचे मुलायम सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान जैसे ही इसका ऐलान किया वैसे ही अखिलेश के समर्थकों ने नारेबाजी और हंगामा काटना शुरू कर दिया है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बड़ा ऐलान किया है। निष्कासन के बाद अखिलेश के आवास पर समर्थकों की काफी भीड़ लगी है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें