राजधानी के बक्शी का तालाब (BKT lucknow) थाना में तैनात एक सिपाही और एक दबंग के बीच में कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दबंग ने ग्रामीणों को बुलाकर सिपाही की पिटाई कर दी।

  • इसमें सिपाही को गंभीर चोटें आईं हैं।
  • वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने भी थाने का घेराव कर जोरदार हंगामा भी किया।
  • पुलिस देर रात तक दोनों पक्षों में सुलह-समझौते के प्रयास में जुटी थी, लेकिन ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
  • तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा।

clash in BKT lucknow

ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशन पर पान-मसाला खाने वालों पर लगेगा 200 रुपये का जुर्माना! 

क्या है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक बख्शी का तालाब थाने में पंकज यादव नाम का कांस्टेबल तैनात है।
  • वह रोज शाम को दौड़ने के लिए थाने से मामपुर गांव की तरफ जाता है।
  • रोज की तरह वह मंगलवार शाम को भी काफी दूर दौड़ लगाने के बाद वह गांव के बाहर सड़क किनारे आराम करने के लिए बैठ गया।
  • तभी एक व्यक्ति बुलेट पर सवार होकर आया।
  • पंकज का कहना है कि युवक ने उससे कहा कि यहां क्यों बैठे हो?
  • इस पर उसने पूरी बात बताई इस पर युवक भड़क गया।

clash in BKT lucknow

ये भी पढ़ें- इटौंजा में BSNL के सीओ पर ग्रामीणों ने किया हमला!

  • बस इतनी सी बात पर दबंग युवक ने ग्रामीणों को बुला लिया।
  • ग्रामीणों ने सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया इससे वह बुरी तरह चोटिल हो गया।
  • घायल अवस्था में सिपाही थाने पहुंचा और पूरी बात बताई।
  • इसके बाद पुलिस फोर्स गांव पहुंची और कुछ ग्रामीणों को थाने उठा लाई।
  • इसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे।
  • हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने समझौते का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण थाने में बवाल करते रहे।
  • हंगामे की सूचना आलाधिकारियों को दी गई।
  • सूचना पाकर आला अधिकारियों ने कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर बुला ली।
  • फिलहाल देर रात तक तनावपूर्ण शांति बनी रही।

clash in BKT lucknow

ये भी पढ़ें- IAS संदिग्ध मौत: pm रिपोर्ट में मौत की वजह और समय पर उठे सवाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें