Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मैगलगंज: शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार के विरोध में चले ईंट-पत्थर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला के मैगलगंज थाना क्षेत्र के जमुनिया शहवाज गांव में डीडीओ अनिल कुमार सिंह के भ्रष्टाचार मामले की जांच कर वापस जाने के बाद दो पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगे। करीब आधा घंटा तक हुए पथराव में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में किसी भी ग्रामीण ने पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, जमुनिया शहवाज में ग्रामीणों ने वर्तमान प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए व्यय धन और हुए गांव में विकास कार्यों की जांच की मांग की थी। उनके ज्ञापन पर प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने डीएम को निष्पक्ष जांच करा के पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में मंगलवार को डीडीओ अनिल सिंह अपने सरकारी अमले के साथ जमुनिया शहबाज गांव पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से बात कर प्रत्येक घर में शौचालय तथा सूची के मुताबिक आवास देने की बात कही।

आवास के लिए 213 लोगों को मार्च तक आवास दे दिया जाएगा। डीडीओ की जांच के दौरान ही गांव में ग्रामीणों के दो पक्ष हो गए। ग्रामीणों में काफी हंगामा भी हुआ जैसे ही डीडीओ गांव से निकले, उत्तेजित ग्रामीणों का आपस में टकराव शुरू हो गया। देखते ही देखते ही दो पक्षों में पथराव होने लगा। जिसमें संतोष कुमार पुत्र राम आसरे, अजय पाल पुत्र द्वारिका, अंजेश कुमार पुत्र सूरज नारायण घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। सूचना पर मैगलगंज थाना प्रभारी फतेह सिंह दल बल के साथ जमुनिया शहबाज गांव पहुंचे लेकिन, तब तक मामला शांत हो चुका था। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

रथ यात्रा के दूसरे चरण के लिए सीएम अखिलेश का विकास रथ तैयार!

Shashank
8 years ago

एक्सप्रेस वे हादसें में घायलों की जानकारी लेने पहुँची जिलाधिकारी,घायलों को तत्काल बेहतर ईलाज के प्रबंध का दिया निर्देश

Desk
2 years ago

पूर्व MLA सुल्तान बेग की सपा में ज्वाइनिंग रुकी, सपा कार्यालय से वापस भगाए गए सुल्तान बेग, अंतिम समय में अखिलेश यादव ने रोकी ज्वाइनिंग, बसपा से 3 बार विधायक रहे सुल्तान बेग बैरंग लौटे, टायर चोरी में जेल जा चुके हैं बरेली के सुल्तान बेग।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version