उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लड़कियों से छेड़छाड़ रोकने और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए भले ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करके युवतियों को सुरक्षा का अहसास कराया हो. लेकिन, ज़मीनी हकीकत तो ये है की सीएम के इस मिशन की धज्जियां खुद पुलिस ही उड़ा रही है.

  • ऐसे में हालत ये हैं कि पीड़ित पहले फरियाद करता है.
  • मगर जब उसे आपके मातहतों से दबंगो के उत्पीड़न से सुरक्षा का भरोसा नही मिलता तो वह मौत का रास्ता चुन लेता है.
ये भी पढ़ें : जानें तब क्या हुआ जब आगरा मेडिकल कॉलेज पहुंची KGMU की टीम
  • ऐसा ही एक मामला आज कानपुर में देखने को मिला.
  • जहाँ 12वीं की एक छात्रा ने दबंग शोहदे से तंग आकर आत्महत्या कर ली.
  • इस घटना के बाद अब पुलिस सक्रियता दिखा रही है.
  • पुलिस आरोपी दबंग शोहदे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
  • मगर पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.

दिन ब दिन बढ़ता रहा शोहदे का आतंक-

https://youtu.be/yfJ6_j4-eiU

  • कानपुर के पनकी बरगदिया पुरवा पर रहने वाली छात्रा आरती इंटर में पढ़ रही थी.
  • बेहतर पढ़ाई करने के लिए वह कोचिंग जाती थी.
  • मगर पास ही के एक दबंग शोहदा अंकित ने उसे कई महीने से परेशान कर रखा था.
  • अंकित आते जाते कभी अश्लीलता कमेंट्स, अश्लील हरकतें करता तो कभी फोन पर आए दिन परेशान करता था.
  • यही नहीं अंकित उसका दुपट्टा तक बीच रास्ते मे खींच लेता था.
  • जिससे पीड़ित आरती बहुत ही परेशान हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें : एक और गैंगरेप पीड़िता पर बदमाशों ने किया तेजाब से हमला
  • इस मामले को लेकर आरती ने अपने परिजनों को भी बताया.
  • जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत भी की.
  • मगर पुलिस मामला टरका देती.
  • इस दौरान शोहदे का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा था.
  • पुलिस छात्रा को सुरक्षा का भरोसा देने में नाकामयाब रही.
  • लिहाजा पीड़ित आरती ने मौत का रास्ता चुन लिया.
  • मरते समय उसने एक सुसाइड लैटर लिखा था.
  • जिसमें उसने साफ तौर पर लिखा था कि उसकी मौत का कारण अंकित है.
  • इसके बाद आरती ने फांसी लगा ली.

पुलिस ने मीडिया के सामने आने से किया मना-

  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
  • वही इस मामले में कानपुर डी आई जी सोनिया सिंह से भी बात करने की कोशिश की गई.
  • मगर उन्होंने 15 तारीख को राष्ट्रपति के आगमन और तैयारी को लेकर व्यस्त होने का हवाला दे दिया.
  • साथ ही मिडिया के सामने आने से भी मना कर दिया.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस लखनऊ में मनाएगी आज इंदिरा गांधी जन्मशती समारोह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें